बिहार में अपराधियों के हौसले बुलंद हो गए हैं. आए दिन अपराधियों के द्वारा अपराध के किस्से आम हो गए हैं. पटना समेत अलग-अलग जिलों में आपराधिक घटनाओं में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. इसका उदाहरण शुक्रवार देर रात हुई एक वारदात है जिसमें बिहार के जाने मानें कारोबारी की गोली मारकर हत्या कर दी गई. बीते दिन आरोपियों ने खेमका को सिर पर पिस्तौल सटाकर गोली मार दी.
बिहार पुलिस ने व्यवसायी गोपाल खेमका हत्याकांड पर SIT का गठन किया है, SP सिटी सेंट्रल इस SIT का नेतृत्व करेंगे: DGP विनय कुमार
सिटी SP सेंट्रल दीक्षा ने बताया, “4 जुलाई की रात करीब 11 बजे गांधी मैदान साउथ क्षेत्र में सूचना मिली है कि व्यापारी गोपला खेमका की गोली मारकर हत्या कर दी गई है. जानकारी मिलते ही पुलिस अस्पताल और मौके पर पहुंची. घटना स्थल पर घेराबंदी कर जांच की जा रही है. CCTV की जांच की जा रही है. आगे की कार्रवाई की जाएगी. घटनास्थल से एक गोली और एक खोखा बरामद हुआ है.”
#WATCH बिहार: पटना में व्यापारी गोपाल खेमका की गोली मारकर हत्या कर दी गई।(04.07)
सिटी SP सेंट्रल दीक्षा ने बताया, “4 जुलाई की रात करीब 11 बजे गांधी मैदान साउथ क्षेत्र में सूचना मिली है कि व्यापारी गोपला खेमका की गोली मारकर हत्या कर दी गई है। जानकारी मिलते ही पुलिस अस्पताल और… pic.twitter.com/Lz8XoIFnbE
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 5, 2025
गोपाल खेमका का रियल एस्टेट और ट्रांसपोर्ट के सेक्कर में बड़ा नाम था. 7 साल पहले उनके बेटे की हत्या कर दी गई थी. वह 4 जुलाई 2025 की आधी रात को क्लब से घर आ रहे थे. वक्त करीब 11.30 का था. अंधेरी रात में पहले से हमलावर घात लगाए बैठे थे. जैसे ही गोपाल खेमका अपने घर की दहलीत तक पहुंचे, हमलावरों ने फायरिंग कर दी. गांधी मैदान के पास पनास होटल से महज 500 मीटर की दूरी पर उनका घर है. गोपाल खेमका की उनके घर की दहलीज पर ही अज्ञात हमलावरों ने गोली मारकर हत्या कर दी. सिर से सटाकर गोली मारी गई है.
सूत्रों की मानें तो रात के सन्नाटे में दो बाइक सवार हमलावर गोपाल खेमका के घर के बाहर घात लगाकर बैठे थे. गोपाल खेमका जैसे ही अपनी कार से उतरकर घर की ओर बढ़े, हमलावरों ने सिर से सटाकर गोलियां दागीं. गोली लगते ही गोपाल खेमका धड़ाम से गिर गए और अंधेरे का फायदा उठाकर हमलावर फरार हो गए.
यह कोई एक घटना नहीं है बल्कि बीते दिनों पटना में मंत्री अशोक चौधरी के घर के गेट के पास एक युवक पर गोली चलाने की घटना सामने आई थी. बगल में ही बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव का भी बंगला है. पटना के वीआईपी इलाके में गोली चलने की घटना से प्रशासन अलर्ट हो गया था. बाइक पर सवार अपराधियों ने जिस युवक पर गोली चलाई थी, वो बाल-बाल बच गया. एयरपोर्ट थानेदार ने बताया था कि जिस पर फायरिंग हुई है, उस युवक का नाम राहुल है. सुबह-सुबह पैदल ड्यूटी पर जा रहा था. इसी दौरान उसके ऊपर फायरिंग हुई.
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.