Hindi Newsportal

IND vs ENG Test: दूसरे टेस्ट में भारत की पकड़ मजबूत, इंग्लैंड पर 244 रन की बढ़त

20

एजबेस्टन में चल रहे दूसरे टेस्ट के तीसरे दिन भारत ने इंग्लैंड पर 244 रनों की शानदार बढ़त हासिल करते हुए शानदार प्रदर्शन किया. शुक्रवार को स्टंप्स के समय भारत ने अपनी दूसरी पारी में 1 विकेट पर 64 रन बनाए, जिसमें केएल राहुल 28 और करुण नायर 7 रन बनाकर नाबाद रहे. पारी की शुरुआत करने वाले यशस्वी जायसवाल 28 रन बनाकर आउट हो गए.

 

इससे पहले इंग्लैंड की पहली पारी 407 रनों पर सिमट गई. जिसके साथ भारत को 180 रनों की बढ़त मिली. 3 विकेट पर 77 रनों से आगे खेलते हुए मेजबान टीम को सुबह के सत्र में शुरुआती झटके लगे, जिसमें जो रूट 22 रन पर और कप्तान बेन स्टोक्स शून्य पर आउट हो गए. हालांकि, हैरी ब्रूक (158) और जेमी स्मिथ के बीच 303 रनों की साझेदारी के जरिए टीम ने वापसी की, जो 184 रन बनाकर नाबाद रहे.

 

इस साझेदारी ने इंग्लैंड की पारी को फिर से पटरी पर ला दिया, लेकिन भारत ने अंतिम सत्र में फिर से नियंत्रण हासिल कर लिया. ब्रूक के आउट होने के बाद, इंग्लैंड की बल्लेबाजी क्रम ध्वस्त हो गया और टीम ने अपने आखिरी पांच विकेट सिर्फ 20 रन पर गंवा दिए. मोहम्मद सिराज ने बेहतरीन गेंदबाज़ी करते हुए 6 विकेट झटके, जबकि आकाश दीप ने 4 विकेट चटकाए.

 

बता दें कि इससे पहले टेस्ट के दूसरे दिन के खेल और भारत की पहली पारी में कप्तान शुभमन गिल के शानदार दोहरे शतक की बदौलत 587 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया था, जिन्होंने 269 रन बनाए थे.

You might also like

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.