भारत

बिहार चुनाव के बीच जुबानी जंग: खड़गे-गिरिराज के तीखे बयान

बिहार चुनाव से ठीक पहले कांग्रेस और बीजेपी के बीच जुबानी जंग तेज हो गई है। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर किए गए बयान पर केंद्रीय मंत्री और बीजेपी नेता गिरिराज सिंह ने तीखा पलटवार किया है।

सोमवार को बिहार में एक चुनावी सभा के दौरान खड़गे ने पीएम मोदी पर तंज कसते हुए कहा था, “नरेंद्र मोदी बिहार में ऐसे घूम रहे हैं जैसे ये उनके बेटे की शादी हो। पंचायत चुनाव से लेकर लोकसभा चुनाव तक हर जगह मोदी ही घूमते रहते हैं। आख़िर लोग कब तक सिर्फ़ मोदी का चेहरा देखकर वोट देंगे?” उनके इस बयान के बाद बीजेपी नेताओं ने कांग्रेस पर तीखा हमला बोला।

केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने खड़गे के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘X’ पर लिखा, “खड़गे जी, अगर कभी कांग्रेस युवराज (राहुल गांधी) की शादी होती है, तो हम ज़रूर उसमें शामिल होंगे।” बीजेपी नेता अक्सर राहुल गांधी को “कांग्रेस युवराज” कहकर राजनीतिक तंज कसते हैं। बिहार में 6 और 11 नवंबर को दो चरणों में मतदान होना है, ऐसे में दोनों पार्टियों के नेताओं के बीच तीखे बयानबाज़ी का दौर जारी है।

वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी अपने चुनावी भाषण में राष्ट्रीय जनता दल (RJD) और कांग्रेस गठबंधन पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि महागठबंधन के नेता “घुसपैठियों की रक्षा के लिए राजनीतिक यात्राएं” कर रहे हैं।

मोदी ने कहा, “RJD और कांग्रेस की डिक्शनरी में सिर्फ ‘कट्टा’, क्रूरता, कुप्रबंधन और भ्रष्टाचार जैसे शब्द हैं। उन्होंने ये सब ‘जंगलराज’ की पाठशाला से सीखा है।”

Show More

न्यूज़ मोबाइल ब्यूरो

"न्यूज़ मोबाइल हिंदी" एक डिजिटल न्यूज़ प्लेटफ़ॉर्म है जो पाठकों को ताज़ा ख़बरें, गहन विश्लेषण और अपडेट सरल हिंदी में उपलब्ध कराता है। यह राजनीति, खेल, तकनीक, मनोरंजन और बिज़नेस जैसे विषयों पर समाचार प्रस्तुत करता है। साथ ही, इसमें फ़ैक्ट चेक (Fact Check) सेक्शन भी है, जिसके ज़रिए झूठी या भ्रामक ख़बरों की सच्चाई सामने लाकर पाठकों को विश्वसनीय और सही जानकारी दी जाती है। इसका मक़सद है—समाचारों के बीच तथ्य और अफ़वाह में स्पष्ट अंतर दिखाना।
Back to top button