संघ लोक सेवा आयोग ने आज (4 अगस्त) को सिविल सर्विस परीक्षा-2019 का रिजल्ट जारी कर दिया है. प्रदीप सिंह ने UPSC सिविल सेवा (मेन्स) परीक्षा 2019 में टॉप किया है. दूसरे स्थान पर जतिन किशोर और तीसरे स्थान पर प्रतिभा वर्मा रहीं.
मैंने उम्मीद नहीं की थी कि मेरी ऑल इंडिया रैंक 1 आएगी। मुझे काफी अच्छा लग रहा है। मेरा परिवार और दोस्त काफी खुश हैं :UPSC सिविल सेवा परीक्षा 2019 में ऑल इंडिया टॉपर प्रदीप सिंह#UPSCResults pic.twitter.com/nNXvDagzv1
— NewsMobile Samachar (@NewsMobileHindi) August 4, 2020
जो भी #UPSC की तैयारी कर रहे हैं उनके लिए मेरा एक ही संदेश है कि आप खुद पर भरोसा रखें। अगर आपको कभी लगे कि आप यह नहीं कर पाएंगे तो उस कारण को याद करें जिसके लिए आपने तैयारी शुरू की थी, अपने प्रेरणा स्रोत के टच में रहें :प्रदीप सिंह#UPSCResults pic.twitter.com/kLZHFm6b4K
— NewsMobile Samachar (@NewsMobileHindi) August 4, 2020
ये है UPSC 2019 के टॉप 20 उम्मीदवारों के नाम –
UPSC 2019 का रिजल्ट देखने के लिए यहाँ क्लिक करे –
पीएम मोदी ने दी बधाई।
धानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को सिविल सेवा परीक्षाओं के सफल उम्मीदवारों को बधाई दी। पीएम ने ट्वीट के जरिए सभी टॉपर्स को अपनी शुभकामनाएं दीं। उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा, ‘सिविल सेवा परीक्षा 2019 को सफलतापूर्वक पास करने वाले सभी युवाओं को बधाई। सार्वजनिक सेवा का एक रोमांचक और संतोषजनक करियर आपका इंतजार कर रहा है। मेरी शुभकामनाएं’
Congratulations to all the bright youngsters who have successfully cleared the Civil Services Examination, 2019! An exciting and satisfying career of public service awaits you. My best wishes!
— Narendra Modi (@narendramodi) August 4, 2020
जो बच्चे इस बार UPSC की परीक्षा नहीं निकाल पाए उन्हें प्रधानमंत्री ने कहा, मैं उन्हें बताना चाहता हूं कि जीवन कई अवसरों से भरा है। आप सभी बहुत मेहनती है। आपको भविष्य के प्रयासों के लिए शुभकामनाएं।’