नई दिल्ली: एक के बाद एक बदलाव के बाद आज सुबह की पहली किरण के साथ ट्विटर की (ब्लू बर्ड) चिड़िया भी बदलाव का हिस्सा बन गई और उसने ट्विटर का साथ छोड़ दिया. जिसके बाद डॉगकॉइन ने उसकी जगह ले ली.
जो लोग इस बदलाव से अंजान हैं, उन्हें बता दें कि ट्विटर (Twitter Logo) ने अपने पुराने लोगो, यानी नीली चिड़िया (Blue Bird) को उड़ा दिया है, और अब उसकी जगह डॉग (Dogecoin) ने ले ली है. एलन मस्क ने ट्विटर को टेकओवर करने के बाद से कई बड़े बदलाव के ऐलान किए हैं, और अब इसी कड़ी में कंपनी के लोगो (logo) को भी चेंज कर दिया गया है.
इस बदलाव की पुष्टि खुद ट्विटर के मालिक एलन मस्क ने की. मस्क ने अपने ट्विटर हैंडल पर एक फोटो शेयर कर इस बात की जानकारी दी.
हालांकि ट्विटर का यह बदलाव अभी सिर्फ वेब पेज पर ही दिखाई दे रहा है. यूजर्स के मोबाइल फोन पर ट्विटर का यह बदलाव अभी नहीं देखा जा रहा है. फिलहाल इस बात की पुष्टि अब तक नहीं हुई है कि इस बदलाव को ऑफिशियल कर दिया गया है या फिर ये टेम्प्रेरी है.