Hindi Newsportal

सोनी लिव की नई डॉक्यू-ड्रामा ‘ब्लैक, व्हाइट एंड ग्रे – लव किल्स’ का ट्रेलर हुआ रिलीज, दर्शकों में दिखा उत्साह

8

सोनी लिव की डॉक्यू-ड्रामा सीरीज़ ‘ब्लैक, व्हाइट एंड ग्रे – लव किल्स’ का रोमांचक ट्रेलर आज जारी कर दिया गया है। रिलीज़ होते ही इस ट्रेलर को दर्शकों से सकारात्मक प्रतिक्रिया मिलने लगी है। एक दर्शक ने कमेंट में लिखा, “बेहतरीन एडिटिंग”, वहीं दूसरे ने कहा, “फिल्म की स्टोरी नई और दमदार लग रही है।”

यह शो 2 मई को सोनी लिव पर स्ट्रीम होगा। कहानी एक खोजी पत्रकार डेनियल गैरी के इर्द-गिर्द घूमती है, जो एक हत्या की रहस्यमयी गुत्थी सुलझाने की कोशिश करता है। इस प्रक्रिया में वह भ्रष्टाचार, सामाजिक असमानता और सत्ता के अंधेरे पहलुओं को उजागर करता है, जो दर्शकों को सच्चाई और न्याय जैसे गंभीर सवालों से रूबरू कराता है।

अभिनेता मयूर मोरे, जो इस सीरीज़ में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं, ने इसे अपने करियर का सबसे यादगार अनुभव बताया। उन्होंने कहा, “यह कहानी अपराध की दुनिया के पीछे छिपी सच्चाई दिखाती है और दर्शकों को सोचने पर मजबूर करती है। मेरा किरदार एक ऐसे माहौल से है, जहां विकल्प सीमित हैं और जीवन संघर्षों से भरा है। मुझे उम्मीद है दर्शक इससे जुड़ाव महसूस करेंगे।”

शो का निर्देशन पुष्कर सुनील महाबलम ने किया है, जबकि निर्माता स्वरूप संपत और हेमल ए. ठक्कर हैं। कलाकारों की प्रभावशाली लाइनअप में तिग्मांशु धूलिया, मयूर मोरे, पलक जायसवाल, देवेन भोजानी, एडवर्ड सोनेंब्लिक, हकीम शाहजहां, अनंत जोग और कमलेश सावंत शामिल हैं।

‘ब्लैक, व्हाइट एंड ग्रे – लव किल्स’ समाज की सच्चाइयों पर आधारित एक सस्पेंस से भरपूर सीरीज़ है, जो दर्शकों को सोचने पर मजबूर कर देगी।

You might also like

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.