Hindi Newsportal

भारतीय तटरक्षक बल और गुजरात ATS की बड़ी कार्रवाई, अरबों की ड्रग्स जब्त

9

भारतीय तटरक्षक बल (ICG) और गुजरात एंटी-टेररिस्ट स्क्वॉड (ATS) ने एक संयुक्त ऑपरेशन में ड्रग तस्करी के खिलाफ बड़ी सफलता हासिल की है। रक्षा मंत्रालय द्वारा सोमवार को जारी बयान के अनुसार, इस कार्रवाई में 300 किलो से अधिक मेथामफेटामाइन बरामद की गई है, जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत करीब 1,800 करोड़ रुपये आंकी गई है।

यह ऑपरेशन 12 और 13 अप्रैल की दरम्यानी रात को खुफिया सूचना के आधार पर अंजाम दिया गया। गुजरात ATS से मिली सूचना के बाद, तटरक्षक बल के पश्चिमी क्षेत्र की एक पोत को उत्तर महाराष्ट्र-दक्षिण गुजरात तट के पास अंतरराष्ट्रीय समुद्री सीमा रेखा (IMBL) के पास एक संदिग्ध नौका की निगरानी के लिए रवाना किया गया।

जैसे ही तटरक्षक पोत संदिग्ध नाव के पास पहुंचा, तस्करों ने अपना माल समुद्र में फेंक दिया और IMBL की ओर भाग निकले। हालांकि नाव अंतरराष्ट्रीय जल सीमा में दाखिल होकर गिरफ्त से बाहर निकल गई, लेकिन तटरक्षक बल ने समुद्र में तलाशी अभियान चलाया और रातभर की मेहनत के बाद फेंकी गई ड्रग्स की खेप को सफलतापूर्वक बरामद कर लिया।

बरामद ड्रग्स को आगे की जांच के लिए पोरबंदर भेजा गया है। अधिकारियों के अनुसार, यह ऑपरेशन ड्रग्स तस्करी के खिलाफ ICG और गुजरात ATS की अब तक की 13वीं बड़ी संयुक्त कार्रवाई है।

यह कार्रवाई न केवल देश की समुद्री सुरक्षा को मजबूत करती है, बल्कि यह भी दर्शाती है कि कैसे विभिन्न एजेंसियों के बीच तालमेल से अंतरराष्ट्रीय अपराधों और तस्करी जैसी बड़ी चुनौतियों का मुकाबला किया जा सकता है।

इस ऑपरेशन ने नशीली दवाओं के खिलाफ भारत की सख्त नीति और गहन निगरानी तंत्र को एक बार फिर मजबूती से उजागर किया है।

You might also like

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.