Hindi Newsportal

TMC सांसद डेरेक ओ’ब्रायन को राज्यसभा में शेष संसद सत्र के लिए किया गया निलंबित

0 511
TMC सांसद डेरेक ओ’ब्रायन को राज्यसभा में शेष संसद सत्र के लिए किया गया निलंबित

 

राज्यसभा में TMC सांसद डेरेक ओ ब्रायन को राज्यसभा सदस्य के रूप में अशोभनीय अभद्र व्यवहार के लिए मौजूदा संसद सत्र की शेष अवधि के लिए निलंबित किया गया। सदन के नेता पीयूष गोयल ने सदन की कार्यवाही में लगातार बाधा डालने, सभापति की अवज्ञा करने और सदन में लगातार अशांति पैदा करने के लिए उनके निलंबन के लिए एक प्रस्ताव पेश किया।  इसी प्रस्ताव के आधार पर निलंबन की कार्रवाई की गई।

राज्यसभा की कार्यवाही के दौरान TMC सासंद की तेज आवाज पर चीखने लगे। जिसपर सभापति जगदीप धनखड़ ने निर्देश देते हुए कहा कि अपनी सीट पर बैठिए। हालांकि वह बोलते जा रहे थे। इसके बाद सभापति खड़े हुए और उन्होंने आदेश दिया कि मैं डेरेक ओ ब्रायन को सदन छोड़ने का निर्देश देता हूं। इसके बाद पीयूष गोयल ने मोशन मूव किया। उन्होंने बाकी बचे हुए सत्र के लिए डेरेक ओ ब्रायन के सस्पेंशन का प्रस्ताव रखा। वह लगातार सदन की कार्यवाही को बाधित कर रहे हैं और चेयर का अपमान कर रहे हैं। गोयल ने कहा कि डेरेक वेल में जाकर नारेबाजी कर रहे थे।