Hindi Newsportal

सलमान खान को 5 करोड़ की धमकी देने वाला जमशेदपुर से गिरफ्तार

File image
0 7

मुंबई पुलिस ने जमशेदपुर से एक ऐसे शख्स को गिरफ्तार किया है, जिसने गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के नाम पर बॉलिवुड अभिनेता सलमान खान को धमकी दी थी और 5 करोड़ रुपए की फिरौती मांगी थी. मुंबई पुलिस के मुताबिक, मुंबई ट्रैफिक पुलिस को धमकी भरा मैसेज मिलने के बाद अज्ञात शख्स के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई थी.

 

पुलिस ने कहा, “जमशेदपुर में स्थानीय पुलिस की मदद से जांच की गई और आज संदेश भेजने वाले व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया गया. शख्स को मुंबई लाया जा रहा है.”

 

21 अक्टूबर को, मुंबई पुलिस को उसी प्रेषक से माफी मिली जिसने 18 अक्टूबर को सलमान खान को धमकी दी थी, जिसमें कहा गया था कि संदेश “गलती से भेजा गया था.”

 

मुंबई पुलिस के मुताबिक, यह मैसेज भेजने वाले की लोकेशन झारखंड से ट्रैक की गई. संदेश भेजने वाले व्यक्ति ने खुद को लॉरेंस बिश्नोई गिरोह का करीबी होने का दावा किया और रंगदारी की रकम नहीं देने पर अभिनेता की जान खतरे में डालने का दावा किया. संदिग्ध ने संदेश में कहा, इसे हल्के में मत लेना, अगर सलमान खान जिंदा रहना चाहता है औ लॉरेंस बिश्नोई से दुश्मनी खत्म करना चाहते हैं तो उन्हें 5 करोड़ रुपए देने होंगे. अगर पैसे नहीं दिए तो सलमान खान की हालत बाबा सिद्दीकी से भी बदतर हो जाएगी.

You might also like

Leave A Reply

Your email address will not be published.