दिल्लीवासियों के लिए दिल्ली की सुबह धुंध की चादर देखते हुए हुई. दिल्ली की सुबह बेहत खराब वायु गुणवत्ता से हुई. बता दें कि दिल्ली इस वक्त खतरनाक वायु गुणवत्ता स्तर से जूझ रहा है. दिल्ली में सुबह 7 बजे औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) लगभग 336 दर्ज किया गया था. हालांकि बीते दिन यह लेवल 350 दर्ज किया गया था.
#WATCH दिल्ली: राष्ट्रीय राजधानी में धुंध की एक पतली परत छाई हुई है, वायु गुणवत्ता लगातार खराब होती जा रही है।
(वीडियो इंडिया गेट से है) pic.twitter.com/tQ5P6hfUZ1
— ANI_HindiNews (@AHindinews) October 24, 2024
केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के आंकड़ों के अनुसार, गुरुवार सुबह 7 बजे आनंद विहार में एक्यूआई 392, अशोक विहार में 350, आईजीआई एयरपोर्ट टी3 334, आईटीओ दिल्ली 324, आरके पुरम 359, ओखला फेज-2 322, अशोक विहार 350 और द्वारका सेक्टर 8 में 348 दर्ज किया गया.
धूल प्रदूषण को कम करने के लिए राष्ट्रीय राजधानी के कुछ हिस्सों में PWD वाहन पानी का छिड़काव कर रहे हैं. CAQM (वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग) ने पूरे NCR में स्टेज-II GRAP की कार्य योजना लागू की है. इसमें दैनिक आधार पर पहचानी गई सड़कों पर मैकेनिकल/वैक्यूम स्वीपिंग और पानी का छिड़काव करना शामिल है.
#WATCH दिल्ली: धूल प्रदूषण को कम करने के लिए राष्ट्रीय राजधानी के कुछ हिस्सों में PWD वाहन पानी का छिड़काव कर रहे हैं।
CAQM (वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग) ने पूरे NCR में स्टेज-II GRAP की कार्य योजना लागू की है। pic.twitter.com/2EIG9FgCch
— NewsMobile Samachar (@NewsMobileHindi) October 24, 2024
बताते चलें की बीते दिन पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने राष्ट्रीय राजधानी में बढ़ते प्रदूषण पर चिंता व्यक्त की थी. उन्होंने कहा कि हवाएं उत्तर-पश्चिम दिशा में चल रही हैं. पड़ोसी राज्यों में पराली जल रही है जिसके कारण राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में प्रदूषण का स्तर बढ़ सकता है.