Hindi Newsportal

अमेरिका में भयंकर तूफान-टोरनाडो का कहर, अब तक 32 की मौत

20

अमेरिका के कई हिस्सों में भयंकर तूफान और टोरनाडो ने भारी तबाही मचाई है। इस विनाशकारी तूफान के चलते कई राज्यों में स्कूल पूरी तरह से नष्ट हो गए, सेमी-ट्रैक्टर ट्रेलर पलट गए और हजारों लोग प्रभावित हुए। न्यूज एजेंसी एपी की रिपोर्ट के मुताबिक, अब तक कम से कम 32 लोगों की मौत हो चुकी है।

मिसौरी में इस तूफान ने सबसे ज्यादा नुकसान किया, जहां कम से कम 12 लोगों की मौत हुई। कई इलाकों में घर पूरी तरह बर्बाद हो गए हैं। बटलर काउंटी के कोरोनर जिम एकर्स के अनुसार, एक घर इतनी बुरी तरह नष्ट हो गया कि उसे पहचानना तक मुश्किल था। कुछ इलाकों में मलबे के ढेर में लोगों के शव बिखरे मिले।

मिसिसिपी के गवर्नर टेट रीव्स ने बताया कि राज्य में तीन काउंटियों में 6 लोगों की मौत हो गई, जबकि 3 लोग अब भी लापता हैं। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर कहा कि यह रात बेहद मुश्किल थी, हर तरफ टूटे घर, उखड़े पेड़ और तबाही का मंजर था। पूरे राज्य में 29 लोग घायल हुए हैं।

अर्कांसस में भी नुकसान बड़ा था, जहां इंडिपेंडेंस काउंटी में 3 लोगों की मौत की पुष्टि हुई है। गवर्नर सारा हुकाबी सैंडर्स ने कहा कि बवंडर से हुए नुकसान का आकलन करने के लिए विशेष टीमें तैनात की गई हैं।

तूफान के दौरान हजारों लोग अपने घरों में फंसे रह गए। डकोटा हेंडरसन नामक व्यक्ति ने बताया कि उन्होंने अपनी चाची को उनके घर के एकमात्र बची हुई कमरे से बाहर निकाला, जबकि एक अन्य व्यक्ति को बचाया गया जिसका हाथ और पैर टूट चुका था।

24 साल की बेली डिलन और उनके मंगेतर कालेब बार्न्स ने मिसिसिपी के टायलरटाउन में एक बड़े बवंडर को अपनी आंखों से देखा। जब वे यह देखने गए कि किसी को मदद की जरूरत तो नहीं, तो वहां का नजारा हैरान कर देने वाला था—टूटे पेड़, मलबे में तब्दील इमारतें और पलटी हुई गाड़ियां।

You might also like

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.