‘कल्कि 2898 एडी’ की बड़ी सफलता के बाद सुपरस्टार प्रभास अब एक नई फिल्म ‘द राजा साब’ में नजर आने वाले हैं। यह फिल्म हॉरर, कॉमेडी और फैंटेसी का तड़का लेकर आ रही है, जिसमें प्रभास एक बिल्कुल अलग और दिलचस्प अवतार में दिखाई देंगे।
फिल्म का टीज़र रिलीज किया गया, जो आते ही सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन गया। टीज़र में शानदार रंगीन दृश्य, हल्की-फुल्की कॉमेडी और डर का मजेदार मिश्रण देखने को मिला। प्रभास की दमदार स्क्रीन प्रेजेंस एक बार फिर फैंस का दिल जीत रही है। फिल्म का संगीत जाने-माने म्यूजिक डायरेक्टर एस. थमन ने तैयार किया है, जो ट्रेलर को और भी खास बनाता है।
टीज़र में प्रभास एक चुलबुले और अलग ही अंदाज में नजर आ रहे हैं। उनके साथ फिल्म में निधि अग्रवाल लीड एक्ट्रेस के रूप में नजर आएंगी। इसके अलावा मलविका मोहनन इस फिल्म से तेलुगु फिल्मों में डेब्यू कर रही हैं, और रिद्धि कुमार भी एक अहम किरदार निभा रही हैं। फिल्म के मेकर्स का कहना है कि ‘द राजा साब’ प्रभास की बाकी फिल्मों से काफी अलग है – यह ज्यादा ग्लैमरस, रंगीन और एंटरटेनिंग होने वाली है। कुछ लोग इसकी तुलना ‘चंद्रमुखी’ जैसी फिल्मों से भी कर रहे हैं, लेकिन मेकर्स का कहना है कि इसकी टोन और स्टाइल काफी अलग है।
बता दें कि फिल्म का टीज़र रिलीज से पहले ऑनलाइन लीक हो गया था, जिसके बाद 13 जून को मेकर्स ने एक आधिकारिक चेतावनी भी जारी की थी। ‘द राजा साब’ का निर्देशन मारुति ने किया है और यह फिल्म प्रभास के करियर में एक नए अंदाज की शुरुआत मानी जा रही है। अब तक प्रभास को ज्यादातर एक्शन, ड्रामा और साइंस फिक्शन फिल्मों में देखा गया है, लेकिन इस बार वह हल्की-फुल्की हंसी और डर के तड़के के साथ दर्शकों का मनोरंजन करेंगे फिल्म 5 दिसंबर 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.