बारबाडोस: टी20 वर्ल्ड कप में जीत दर्ज करने के बाद भारत अपनी सरजमीन पर आने के लिए बेकरार है लेकिन बारबाडोस में आए तूफान ने भारत की इस उम्मीद को बवंडर में फंसा कर रख दिया है. दरअसल टीम इंडिया आज भारत आने के लिए रवाना होने वाली थी लेकिन वहां चक्रवाती तूफान को लेकर चेतावनी जारी कर दी गई जिसके बाद पूरी टीम अब वहां फंस गई है.
बता दें कि, क्षेत्रीय मौसम केंद्र ने कहा कि तूफान बेरिल से बारबाडोस में जानलेवा हवाएं चलेंगी. मौसम के आंकड़ों से पता चलता है कि तूफान बेरिल के कारण रोहित शर्मा और उनकी टी20 विश्व कप विजेता टीम के मंगलवार सुबह (भारतीय समय) से पहले कैरेबियाई द्वीप बारबाडोस से बाहर जाने की कोई संभावना नहीं है. यूएस नेशनल हरिकेन सेंटर के अनुसार, “बेरिल तीसरी कैटिगरी का बड़ा और भीषण तूफान है जो कि 1 जुलाई को लगभग 2 बजे (IST) बारबाडोस से लगभग 180 किलोमीटर दक्षिण में था और इसकी हवा की स्पीड 195 किमी प्रतिघंटा थी.
गौरतलब है कि टीम इंडिया ने 29 जून को टी20 विश्वकप के फाइनल में दक्षिण अफ्रीका को हराकर जीत दर्ज की और ट्रॉफी अपने नाम कर ली. लेकिन अब इस मौसम ने उन्हें कैद कर लिया है. टीम इंडिया खराब मौसम के चलते बारबाडोस में फंसी हुई है. देखना यह है कि आखिर अब तब यह तूफान शांत होता है और कब भारतीय टीम अपने देश के लिए रवाना होती है.