जम्मू-कश्मीर में तीन दशकों से अधिक समय तक अलगाववादी आंदोलन का नेतृत्व करने वाले पाकिस्तान समर्थक सैयद अली शाह गिलानी को गुरुवार सुबह यानी आज सुबह 4:37 बजे श्रीनगर के हैदरपोरा इलाके में दफना दिया गया है। सबसे पहले बता दे कि गिलानी को शहर के बाहरी इलाके स्थित हैदरपोरा में उनकी पसंद की जगह पर दफनाया गया है। लेकिन इसी बीच एहतियात के तौर पर कश्मीर घाटी में मोबाइल इंटरनेट बंद कर दिया गया है। और तो और इसके साथ ही कर्फ्यू जैसी सख्ती लागू की गई है।
क्या कहना है पुलिस का ?
पुलिस का कहना है कि एहतियात के तौर पर कश्मीर में कर्फ्यू जैसे प्रतिबंध लगाए गए हैं। 91 वर्षीय अलगाववादी नेता दो दशकों से अधिक समय से गुर्दे की बीमारी से पीड़ित थे। इसके अलावा उन्हें डिमेंशिया सहित अन्य उम्र संबंधी समस्याएं थीं। उनके परिवार के एक सदस्य द्वारा मिली जानकारी के मुताबिक, गिलानी ने बुधवार रात 10.30 बजे अंतिम सांस ली।
Mobile and Internet services have been snapped across Kashmir after the death of veteran separatist leader Syed Ali Shah Geelani.
— Adil Lateef (@Adil_Lateef) September 2, 2021
सोपोर से तीन बार विधायक रहे गिलानी।
बता दे कि पूर्ववर्ती राज्य में सोपोर से तीन बार विधायक रहे गिलानी 2008 के अमरनाथ भूमि विवाद और 2010 में श्रीनगर में एक युवक की मौत के बाद हुए विरोध प्रदर्शनों का चेहरा बन गए थे। वह हुर्रियत कांफ्रेंस के संस्थापक सदस्य थे, लेकिन वह उससे अलग हो गए और उन्होंने 2000 की शुरुआत में तहरीक-ए-हुर्रियत का गठन किया था। आखिरकार उन्होंने जून 2020 में हुर्रियत कांफ्रेंस से भी विदाई ले ली थी।
Visuals from Rehmatabad in Hyderpora #Kashmir, outside the house of deceased Hurriyat leader, Syed Ali Shah Geelani who passed away late on Wednesday evening. pic.twitter.com/6dCBvEsSxK
— Qazi Shibli (قاضی شبلی) (@QaziShibli) September 1, 2021
इमरान खान समेत कइयों ने गिलानी के निधन पर शोक किया व्यक्त।
इधर पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने गिलानी के निधन पर अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल के जरिए शोक व्यक्त किया है। जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने ट्वीट किया कि वह गिलानी के निधन की खबर से दुखी हैं। उन्होंने कहा, ‘हम भले ही ज्यादातर चीजों पर सहमत नहीं थे, लेकिन मैं उनकी दृढ़ता और उनके भरोसे पर अडिग रहने के लिए उनका सम्मान करती हूं।’
We in Pakistan salute his courageous struggle & remember his words: "Hum Pakistani hain aur Pakistan Humara hai". The Pakistan flag will fly at half mast and we will observe a day of official mourning.
— Imran Khan (@ImranKhanPTI) September 1, 2021
Saddened by the news of Geelani sahab’s passing away. We may not have agreed on most things but I respect him for his steadfastness & standing by his beliefs. May Allah Ta’aala grant him jannat & condolences to his family & well wishers.
— Mehbooba Mufti (@MehboobaMufti) September 1, 2021
Heartfelt condolences to the family of Syed Ali Shah Geelani Sahib. Was an esteemed colleague of my late father. May Allah grant him Jannat.
— Sajad Lone (@sajadlone) September 1, 2021
Pakistan mourns the loss of Syed Ali Shah Geelani, torch bearer of the Kashmir freedom movement. Shah Sb fought for the rights of Kashmiris till the very end, under house arrest of Indian occupation. May he rest in peace and may his dream of freedom come true.
— Shah Mahmood Qureshi (@SMQureshiPTI) September 1, 2021
…His dream & his mission will live on until People of IIOJ&K win their right of self determination”. COAS (2/2)
— DG ISPR (@OfficialDGISPR) September 1, 2021