Hindi Newsportal

अमृतसर के स्वर्ण मंदिर में सुखबीर सिंह बादल पर हमला, हमलावर पकड़ाया

0 32

पंजाब: अमृतसर के स्वर्ण मंदिर में गोलियां चलाई गईं, जहां शिरोमणि अकाली दल के अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल समेत पार्टी के नेता ‘सेवा’ कर रहे थे. पुलिस ने हमलावर की पहचान नारायण सिंह चौरा के रूप में की है, जिसे लोगों ने काबू कर पकड़ लिया है.

अमृतसर पुलिस कमिश्नर गुरप्रीत सिंह भुल्लर ने कहा, “सुखबीर सिंह बादल जी जो यहां सेवा कर रहे थे उनके लिए हमने सुरक्षा कड़ी की हुई है…उसमें AIG लेवल के एक अधिकारी, 2 SP, 2 DSP और पौने 200 के करीब बल तैनात हैं. हमारे पुलिस बहुत अलर्ट थे उसी वजह से ये वारदात असफल हुआ.. इसमें नारायण सिंह चौड़ा (हमलावर) जिनका पुरान आपराधिक रिकॉर्ड है उनको गिरफ्तार किया गया. मामला दर्ज कर हर एंगल से जांच की जा रही है..”

 

पंजाब के सीएम भगवंत मान ने ट्वीट किया, “पंजाब पुलिस ने आज एक बड़ी वारदात होने से रोकी. पंजाब पुलिस की मुस्तैदी का नतीजा है कि पंजाब और पंजाबियों को बदनाम करने की साज़िश नाकाम हो गई है. पुलिस ने अपनी मुस्तैदी से मौके पर ही हमलावर को गिरफ्तार करके बड़ी कामयाबी हासिल की. मैं पुलिस की मुस्तैदी की सराहना करता हूँ, सुखबीर बादल जी पर हुए हमले की मैं कड़ी निंदा करता हूँ. मैंने पुलिस को सख्त निर्देश जारी किए हैं कि इस घटना की जल्द जांच करके रिपोर्ट सौंपी जाए.”

आपको बता दें कि पंजाब के अमृतसर स्थित गोल्डन टेंपल (स्वर्ण मंदिर) में सोमवार को अकाल तख्त साहिब ने डेरा सच्चा सौदा सिरसा के प्रमुख राम रहीम को माफी और बेअदबी के मामले में सुखबीर सिंह बादल को सजा सुनाई थी. इस सजा के तहत सुखबीर बादल को एक घंटा बाथरूम साफ करने. फिर लंगर घर में जाकर जूठे बर्तन धोने का आदेश दिया था. इस कजा के तहत उनको इन सब के बाद कीर्तन सुनना होगा. साथ ही श्री सुखमणि साहिब का पाठ करना होगा.

You might also like

Leave A Reply

Your email address will not be published.