Hindi Newsportal

दिल्ली में ऑटो-टैक्सी की हड़ताल से लोग हो रहे परेशान

हड़ताल करने वाले ऑटो-टैक्सी चालक
0 260

दिल्ली में ऑटो-टैक्सी की हड़ताल से लोग हो रहे परेशान 

दिल्ली में आज ऑटो, टैक्सी से सफर करने वालों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। ईंधन यानी पेट्रोल-डीजल और CNG की कीमतों को कम करने, किराए में बढ़ोतरी समेत अन्य मांगों को लेकर ऑटो, टैक्सी और मिनी बस चालकों के कई संगठनों ने आज हड़ताल का आह्वान किया है। अलग अलग यूनियन किराए की दरों में बढ़ोतरी और CNG की कीमतें घटाने की मांग कर रही हैं। उनका कहना है कि जबतक दिल्ली सरकार उनकी समस्याओं का समाधान नहीं करती है, हड़ताल चलती रहेगी। वहीं दिल्ली सरकार ने इसके समाधान के लिए एक समिति बनाने का एलान कर चुकी है।

संगठनों के मुताबिक, टैक्सी बस मालिकों और एप बेस्ड टैक्सी के चालकों की काफी लम्बे समय से लंबित मांगो को लेकर दिल्ली सरकार और केंद्र सरकार ने 17 अप्रैल तक भी किसी तरह की कोई मीटिंग या सुनवाई नहीं की है। इसी कारण सब टैक्सी और बस वाले दो दिन हड़ताल करेंगे। दिल्ली में करीब 95 हजार ऑटो और 75 हजार से अधिक टैक्सियां पंजीकृत हैं। अधिकतर संगठनों ने हड़ताल की घोषणा कर दी है।

ऑटो टैक्सी की हड़ताल से दिल्ली-एनसीआर के लोगों को खासी परेशानी हो रही है। जानकारी के मुताबिक सड़कों पर कम वाहन होने की वजह से जो वाहन आज सड़कों पर हैं वह अधिक किराया वसूल रहे हैं। रोजाना के मुकाबले मात्र 5-7 प्रतिशत ऑटो टैक्सियां ही सड़कों पर चल रही हैं। अपनी मांगों के समर्थन में कई संघ के ऑटो-टैक्सी चालक मुख्यमंत्री आवास के बाहर पहुंचे हैं और प्रदर्शन कर रहे हैं