फैक्ट चेक: राजस्थान में AIMIM नेता असदुद्दीन ओवैसी की रैली में नहीं लगे पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे, फर्जी है वायरल वीडियो
सोशल मीडिया पर हैदराबाद के सांसद और AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी की सभा का एक वीडियो वायरल हो रहा है, वीडियो में ओवैसी को लोगों की भारी भीड़ से घिरे हुए देखा जा सकता है, इसी सभा के दौरान किसी को कथित तौर पर पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाते हुए भी सुना जा सकता है। इसी वीडियो के माध्यम से दावा किया जा रहा कि AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी की सभा का यह वीडियो राजस्थान के जयपुर का है। जहां सभा के दौरान कथित तौर पर पाकिस्तान ज़िंदाबाद के नारे लगे।
इसी वीडियो को सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए लिखा गया “जयपुर में सरकार की नाक के नीचे एआईआईएमएम चीफ के सामने लगे पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे ????!!नंदपुरी इलाके में उनकी मौजूदगी में लोगों ने लगाए देश विरोधी नारे।”
फेसबुक का वायरल लिंक यहाँ देखें।
बताते चलें कि बीते बुधवार को AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी एक दिवसीय दौरे पर राजस्थान पहुंचे थे। जिसके बाद यह वीडियो उक्त दावे के साथ सोशल मीडिया पर वायरल हुआ।
फैक्ट चेक:
क्या वाकई में राजस्थान में असदुद्दीन ओवैसी की सभा में पाकिस्तान ज़िंदाबाद के नारे लगे इस बात की सत्यता जानने के लिए हमने पड़ताल की। हिंदुस्तान में किसी नेता की जनसभा में पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगना एक बड़ी खबर, इसलिए हमने सबसे पहले कुछ संबंधित कीवर्ड्स के माध्यम से गूगल पर खोजना शुरू किया। इस दौरान हमने जाना कि फेसबुक के अमरनाथ गुप्ता नामक यूज़र के साथ ही साथ यह वीडियो उक्त वायरल दावे के साथ ही कई मीडिया संस्थानों ने भी शेयर किया है।
मामले की तह तक जाने के लिए हमने एक बार फिर गूगल पर बारीकी से खोजना शुरू किया। खोज के दौरान हमने एक बार फिर कुछ संबंधित कीवर्ड्स और कीफ्रेम्स के साथ खोजना शुरू किया। जिसके बाद हमें ट्विटर पर वायरल वीडियो को लेकर जयपुर पुलिस एक ट्वीट मिला, इस ट्वीट में जयपुर पुलिस ने पाकिस्तान ज़िंदाबाद के नारे लगने की बात को खारिज किया है।
@jaipur_police ने उक्त वीडियो के तथ्यों को Verify किया तो उक्त घटनाक्रम मैं देश विरोधी नारे लगाने की बात के तथ्य नहीं पाए गए | इस तरह की अफवाहों पर ध्यान ना दें |
— Jaipur Police (@jaipur_police) April 14, 2022
इसके बाद पुष्टि के लिए हमने गूगल पर और बारीकी से तथ्यों को खंगालना शुरू किया। खोज के दौरान हमें अमर उजाला की वेबसाइट पर बीते 14 अप्रैल को प्रकाशित के रिपोर्ट मिली।
रिपोर्ट में डीसीपी साउथ मृदुल कच्छावा के हवाले से जानकारी दी गयी है कि वीडियो भ्रामक दावे के साथ शेयर हो रहा है। उन्होंने कहा कि असदुद्दीन ओवैसी की मौजूदगी में पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे नहीं लगाए गए थे। कुछ लोगों की ओर से भ्रामक प्रचार किया जा रहा है। भ्रामक वीडियो को वायरल करने वालों को सख्त कार्रवाई की जाएगी। डीसीपी ने कहा कि वीडियो की जांच की गई है। वीडियो में किसी भी तरह का आपत्तिजनक कंटेट नहीं है।
पड़ताल के दौरान मिले तथ्यों से पता चला कि वायरल वीडियो भ्रामक दावे के साथ शेयर किया जा रहा है, जयपुर पुलिस ने वायरल वीडियो के साथ शेयर हो रहे दावे को ख़ारिज करते हुए कहा कि AIMIM नेता असदुद्दीन ओवैसी की मौजूदगी में पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे नहीं लगाए गए थे।