मनोरंजन

सोहम शाह ने दी ‘तुम्बाड 2’ को लेकर बड़ी अपडेट, कहा— जुनून और ईमानदारी से बन रही है सीक्वल

अभिनेता और निर्माता सोहम शाह ने अपनी चर्चित फिल्म ‘तुम्बाड’ के सात साल पूरे होने का जश्न मनाया। रविवार को उन्होंने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर फिल्म की शूटिंग से जुड़ी कई दुर्लभ तस्वीरें और वीडियो साझा किए। इनमें वे मशहूर दृश्य भी शामिल हैं, जिनमें उनका किरदार सोने के सिक्के इकट्ठा करने के लिए रहस्यमयी कक्ष में जाता है।

सोहम ने पोस्ट में लिखा, “‘तुम्बाड’ को बनाने में हमें 10 साल से ज्यादा का वक्त लगा। इस दौरान कई असफलताओं, मुश्किलों और आर्थिक संकट का सामना करना पड़ा। लेकिन दर्शकों के प्यार और समर्थन ने इस फिल्म को आज जो पहचान दी है, वह हमारे लिए बेहद खास है।”

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Sohum Shah (@shah_sohum)


उन्होंने आगे कहा कि ‘तुम्बाड’ ने भारतीय सिनेमा में लोककथाओं और पौराणिक कहानियों पर आधारित फिल्मों के लिए एक नया रास्ता खोला। हमारा मकसद सिर्फ एक अनोखी कहानी कहना था, जिसे हम खुद सिनेमाघरों में देखना चाहें।”

सोहम शाह ने अपनी पोस्ट में ‘तुम्बाड 2’ को लेकर भी अपडेट दिया। उन्होंने लिखा, “हम उसी जुनून और ईमानदारी के साथ ‘तुम्बाड 2’ बना रहे हैं। उम्मीदें बहुत हैं, लेकिन यही हमारी प्रेरणा भी है। अगर यह कहानी भी लोगों के दिलों को छू ले, तो यही हमारी सबसे बड़ी सफलता होगी।”

गौरतलब है कि ‘तुम्बाड’ 2018 में रिलीज हुई थी और शुरुआत में भले ही इसे सीमित प्रतिक्रिया मिली थी, लेकिन समय के साथ यह एक कल्ट क्लासिक बन गई। पिछले साल फिल्म को सिनेमाघरों में दोबारा रिलीज किया गया था, जहां इसे दर्शकों से शानदार प्रतिक्रिया मिली। अब सोहम शाह की प्रोडक्शन कंपनी Sohum Shah Films, Pen Studios के साथ मिलकर ‘तुम्बाड 2’ की शूटिंग शुरू कर चुकी है। फिल्म की रिलीज डेट जल्द ही घोषित की जाएगी।

Show More

न्यूज़ मोबाइल ब्यूरो

"न्यूज़ मोबाइल हिंदी" एक डिजिटल न्यूज़ प्लेटफ़ॉर्म है जो पाठकों को ताज़ा ख़बरें, गहन विश्लेषण और अपडेट सरल हिंदी में उपलब्ध कराता है। यह राजनीति, खेल, तकनीक, मनोरंजन और बिज़नेस जैसे विषयों पर समाचार प्रस्तुत करता है। साथ ही, इसमें फ़ैक्ट चेक (Fact Check) सेक्शन भी है, जिसके ज़रिए झूठी या भ्रामक ख़बरों की सच्चाई सामने लाकर पाठकों को विश्वसनीय और सही जानकारी दी जाती है। इसका मक़सद है—समाचारों के बीच तथ्य और अफ़वाह में स्पष्ट अंतर दिखाना।
Back to top button