पुणे स्थित दुनिया की सबसे बड़ी वैक्सीन निर्माता सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया ने आज वैक्सीन की कीमतों को लेकर बड़ा ऐलान किया है । दरअसल कंपनी ने अपनी वैक्सीन की कीमतों का खुलासा करते हुए कहा कि राज्य सरकार को कोविशील्ड (Covishield) वैक्सीन 400 रुपये प्रति डोज की दर पर मिलेगी। इसके अलावा निजी अस्पतालों में वैक्सीन की कीमत 600 रुपये प्रति डोज होगी। बता दे कंपनी ने उत्पादन के बाद राज्य और केंद्र सरकार के बीच वैक्सीन को 50-50 प्रतिशत बांटने का फैसला किया है।
IMPORTANT ANNOUNCEMENT pic.twitter.com/bTsMs8AKth
— SerumInstituteIndia (@SerumInstIndia) April 21, 2021
राज्य, केंद्र और निजी अस्पतालों में ऐसे ही जाएगी वैक्सीन।
कंपनी ने जानकारी दी है कि 50 प्रतिशत वैक्सीन केंद्र सरकार को दी जाएगी। इसके बाद 50 प्रतिशत वैक्सीन राज्य सरकार और निजी अस्पतालों को दी जाएंगी।
वैश्विक स्तर पर भारत में वैक्सीन के दाम है कम।
इधर कंपनी की तरफ से जारी बयान में कहा गया है कि वैश्विक स्तर पर भारत में वैक्सीन के दाम कम हैं। इस दौरान अलग-अलग वैक्सीन के उदाहरण दिए गए हैं। कंपनी के द्वारा जारी बयान के मुताबिक अमेरिकी वैक्सीन के दाम 1500 रुपये हैं। जबकि, रूसी और चीन की वैक्सीन की कीमत 750 रुपये प्रति डोज है।