Hindi Newsportal

SBI की तिजोरी से गायब हुए करीब 3 करोड़ रुपए के सिक्के, अब सीबीआई करेगी जांच

0 253

एसबीआई (SBI) की तिजोरी से चोरी हुए 11 करोड़ रुपए के सिक्के. मामले की जांच में जुटी सीबीआई की टीम.

 

कैसा लगेगा जब कोई आपसे कहे कि जहां आप अपने पैसे चोरी होने के डर से बचाने के लिए संभाल कर रखते है यदि वहीं चोरी हो जाए तो फिर क्या होगा. जी हां ऐसा ही कुछ हुआ राजस्थान के मेहंदीपुर बालाजी में. यहां भारतीय स्टेट बैंक की एक शाखा की तिजोरी से 11 करोड़ रुपए के सिक्के गायब हो गए. अधिकारियों ने जानकारी दी कि इस मामले की जांच अब सीबीआई संभालेगी.

 

एसबीआई ने मामले में सीबीआई द्वारा जांच की मांग करते हुए राजस्थान उच्च न्यायालय का रुख किया था. आपको बतादें कि गायब हुई राशि का मूल्य करीब 3 करोड़ रुपए है जो कि एजेंसी की जांच की मांग के लिए जरूरी है.

 

यह मामला तब सामने आया जब एसबीआई की शाखा ने प्रारंभिक जांच के बाद सिक्कों की गिनती करने का फैसला किया, जिसमें बैंक में रखी नकदी में विसंगति का संकेत मिला था.

बैंक की शाखा के बही खाते के अनुसार 13 करोड़ रुपये से अधिक के सिक्कों की गिनती करने के लिए जयपुर के एक निजी वेंडर की सेवा ली गई. गिनती से पता चला कि शाखा से 11 करोड़ रुपये से अधिक के सिक्के गायब हैं. लगभग दो करोड़ रुपये ले जाने वाले केवल 3,000 सिक्कों के थैलों का हिसाब लगाया गया और उन्हें भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) की सिक्का रखने वाली शाखा में स्थानांतरित कर दिया गया था.