Hindi Newsportal

RBI गवर्नर शक्तिकांत दास को लंदन में मिला ‘गवर्नर ऑफ़ द ईयर’ का अवार्ड, लंदन सेंट्रल बैंकिंग ने दिया बड़ा सम्मान 

RBI governor ShaktiKanta Das
0 558
RBI गवर्नर शक्तिकांत दास को लंदन में मिला ‘गवर्नर ऑफ़ द ईयर’ का अवार्ड, लंदन सेंट्रल बैंकिंग ने दिया बड़ा सम्मान 

 

सेंट्रल बैंकिंग,लंदन ने गवर्नर ऑफ द ईयर- 2023 के अवॉर्ड की घोषणा की है। सेंट्रल बैंकिंग ने साल 2018 से भारतीय रिजर्व बैंक का गवर्नर पद संभाल रहे शक्तिकांत दास को यह सम्मान दिया है। यह सम्मान पाने वाले वह दूसरे आरबीआई गवर्नर हैं, इसके पहले आरबीआई के पूर्व गवर्नर रघुराम राजन को 2015 में पहली बार इस पुरस्कार से सम्मानित किया गया था।

सेंट्रल बैंकिंग ने चुनौतीपूर्ण समय के दौरान स्थिर नेतृत्व देने के लिए दास की तारीफ की थी। शक्तिकांत दास ने अपने कार्यकाल में कई बड़ी चुनौतियां देखी हैं, जिनमें कोविड-19 और रूस-यूक्रेन युद्ध शामिल हैं। उन्‍हें अपने कार्यकाल में महामारी की शुरुआत से यूक्रेन युद्ध और इंफ्लेशन के कई संकटों का वित्‍तीय बाजार के माध्‍यम सै कुशल संचालन करने के लिए यह पुरस्‍कार दिया गया है।

बता दें कि शक्तिकांत दास ने रिजर्व बैंक का गवर्नर पद संभालने के बाद कई बड़े फैसले लिए हैं। हाल ही में उन्होंने दो हजार रुपये के नोटों को चलन से बाहर करने का एक बड़ा फैसला लिया है। वहीं वैश्विक बाजारों में अस्थिरता के बीच भी महंगाई से निपटने में उन्होंने बहुत सराहनीय भूमिका निभाई है।

इसके साथ ही जब पूरा विश्व कोरोना महामारी के संकट से झूझ रहा था और दुनिया के सभी देशों की अर्थव्यवस्था चरमरा गयी थी, उस दौरान भी दास ने अपने फैसलों से लोगों की वाहवाही लूटी थी। उस दौरान उन्होंने बैंको को कुछ महीनों के लिए ईएमआई में छूट देने के निर्देश दिए थे।

गौरतलब है कि केंद्रीय रिज़र्व बैंक के गवर्नर शक्तिकांत दास का जन्म 26 फरवरी 1957 को हुआ. उनकी स्कूली शिक्षा ओडिशा के भुवनेश्वर में डेमोंस्ट्रेशन मल्टीपरपज स्कूल से हुई। स्कूली शिक्षा पूरी करने के बाद उन्होंने दिल्ली विश्वविद्यालय के सेंट स्टीफंस कॉलेज से इतिहास में बीए और एमए की डिग्री हासिल की। शिक्षा के क्षेत्र में उन्होंने अगली उपलब्धि 2021 में हासिल की, जब उन्हें उत्कल विश्वविद्यालय द्वारा डी’लिट की उपाधि प्रदान की गई।