Hindi Newsportal

RBI को मिला धमकी भरा मेल, मुंबई में आरबीआई कार्यालयों सहित 11 स्थानों पर बम

0 901

मुंबई. भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) को मंगलवार के दिन धमकी भरा मेल मिलने से दहशत का माहौल बन गया. मेल में बम की धमकी के साथ आरबीआई गवर्नर शक्तिकांत दास और केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के इस्तीफे की मांग की गई है.

 

बता दें कि मेल में कहा गया है कि मुंबई में आरबीआई कार्यालयों, एचडीएफसी बैंक और आईसीआईसीआई बैंक सहित 11 स्थानों पर बम रखे गए हैं और विस्फोट दोपहर 1:30 बजे होगा.

 

सीएनएन-न्यूज18 के मुताबिक, मेल में लिखा है, “हमने मुंबई के विभिन्न स्थानों पर 11 अलग-अलग बम रखे हैं. आरबीआई ने निजी क्षेत्र के बैंकों के साथ मिलकर भारत में सबसे बड़े घोटाले को अंजाम दिया है. इस घोटाले में आरबीआई गवर्नर शक्तिकांत दास, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण, कुछ शीर्ष वित्त अधिकारी और भारत के कुछ प्रसिद्ध मंत्री शामिल हैं. हमारे पास इसके लिए पर्याप्त सबूत हैं.”

 

मेल में आगे लिखा है, “हम मांग करते हैं कि आरबीआई गवर्नर और वित्त मंत्री दोनों तुरंत अपने पद से इस्तीफा दें और घोटाले के पूरे खुलासे के साथ एक प्रेस बयान जारी करें. हम यह भी मांग करते हैं कि सरकार दोनों को और घोटाले में शामिल सभी लोगों को वह सजा दे जिसके वे हकदार हैं. अगर दोपहर 1:30 बजे से पहले हमारी मांगें पूरी नहीं की गईं, तो सभी 11 बम एक-एक करके विस्फोट करेंगे.”