Hindi Newsportal

Sri Lanka: रानिल विक्रमसिंघे ने राष्ट्रपति के रूप में ली शपथ

0 521

Sri Lanka: रानिल विक्रमसिंघे ने राष्ट्रपति के रूप में ली शपथ

श्रीलंका में जारी आर्थिक संकट के बीच रानिल विक्रमसिंघे देश के नए राष्ट्रपति बन गए हैं। रानिल विक्रमसिंघे ने संसद परिसर में आज यानी गुरुवार को देश के आठवें राष्ट्रपति के रूप में शपथ ली। राष्ट्रपति कार्यालय के अधिकारियों ने मीडिया को बताया कि विक्रमसिंघे आज ही एक नए प्रधानमंत्री की नियुक्ति करेंगे। इससे पहले राष्ट्रपति रानिल विक्रमसिंघे ने बुधवार दोपहर तीनों सशस्त्र बलों और पुलिस के प्रति आभार व्यक्त किया था। जिन्होंने पिछले कुछ दिनों में संसद के सुरक्षा मामलों में अपने कर्तव्यों का पालन किया।

बता दें कि कल 225 सदस्यीय श्रीलंका की संसद में उन्हें 134 वोट मिले, जबकि उनके निकटतम प्रतिद्वंद्वी और असंतुष्ट सत्तारूढ़ दल के नेता दुल्लास अल्हाप्परुमा को 82 वोट मिले। त्रिकोणीय मुकाबले में वामपंथी जनता विमुक्ति पेरामुना के नेता अनुरा कुमारा दिसानायके को सिर्फ तीन वोट मिले थे।

 

 

 

73 वर्षीय विक्रमसिंघे को श्रीलंका के प्रधान न्यायाधीश जयंत जयसूर्या ने राष्ट्रपति पद की शपथ दिलाई। श्रीलंका भयावह आर्थिक संकट से जूझ रहा है। विक्रमसिंघे के सामने सबसे बड़ी चुनौती और अग्नि परीक्षा देश को इस संकट से निकाल कर फिर पटरी पर लाना है।

गोतबाया राजपक्षे के देश छोड़कर भागने और फिर इस्तीफा देने के बाद विक्रमसिंघे को कार्यवाहक राष्ट्रपति बनाया गया था। देश के संविधान के अनुसार संसद द्वारा चुने जाने वाले वे पहले श्रीलंकाई राष्ट्रपति हैं। उनसे पहले स्वर्गीय डी बी विजेतुंगा मई 1993 में तत्कालीन राष्ट्रपति प्रेमदासा के निधन के बाद निर्विरोध निर्वाचित हुए थे। बता दें विक्रमसिंघे लंबे समय तक देश के प्रधानमंत्री रह चुके हैं।