प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो दिवसीय यात्रा के लिए मॉरीशस पहुंचे. पीएम मोदी पोर्ट लुइस में भारतीय समुदाय के कार्यक्रम का हिस्सा बनें इस दौरान प्रधानमंत्री मोदी और प्रधानमंत्री नवीन रामगुलाम की मौजूदगी में भारत और मॉरीशस के राष्ट्रगान बजाए गए. प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, “मैं जब भी मॉरीशस आता हूं तो लगता है कि अपनों के बीच ही आया हूं. यहां की मिट्टी में कितने ही हिन्दुस्तानियों का, हमारे पुरखों का खून पसीना मिला हुआ है. हम सब एक परिवार ही तो हैं.”
पोर्ट लुइस में भारतीय समुदाय के कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, “जब 10 साल पहले आज की ही तारीख को मैं मॉरीशस आया था उस साल होली एक हफ्ते पहले बीत चुकी थी. तब मैं भारत से भगवा की उमंग अपने साथ लेकर आया था. इस बार मॉरीशस से होली के रंग अपने साथ लेकर भारत जाऊंगा.”
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, “मॉरीशस के लोगों ने, यहां की सरकार ने मुझे अपना सर्वोच्च नागरिक सम्मान देने का फैसला लिया है. मैं आपके निर्णय को विनम्रता से स्वीकार करता हूं. ये भारत और मॉरीशस के ऐतिहासिक रिश्तों का सम्मान है. ये उन भारतीयों का सम्मान है जिन्होंने पीढ़ी दर पीढ़ी इस धरती की खूब सेवा की.”
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, “मॉरीशस के अनेक परिवार अभी-अभी महाकुंभ में भी होकर आए हैं. दुनिया को आश्चर्य हो रहा है. मानव इतिहास का ये विश्व का सबसे बड़ा समागम था. 65-66 करोड़ लोग इसमें पहुंचे थे… मैं महाकुंभ के समय का ही संगम का पावन जल लेकर आया हूं जिसे यहां कल गंगा तालाब को अर्पित किया जाएगा.”
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.