Hindi Newsportal

पीएम मोदी ने झारखण्ड में जनसभा को किया संबोधित, कहा- ‘केंद्र में BJP-NDA सरकार बनी तो 10 साल में 3 लाख करोड़ रुपये से अधिक झारखंड को दिए’

0 14

पीएम मोदी ने झारखण्ड में जनसभा को किया संबोधित, कहा- ‘केंद्र में BJP-NDA सरकार बनी तो 10 साल में 3 लाख करोड़ रुपये से अधिक झारखंड को दिए’

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को झारखण्ड के बोकारो में जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान पीएम मोदी ने जमकर कांग्रेस पर निशाना साधा। पीएम मोदी ने कहा कि “एक आंकड़ा देता हूं जिससे दूध का दूध और पानी का पानी हो जाएगा। आज से 10 साल पहले, 2004 से 2014 तक केंद्र में कांग्रेस की सरकार थी। सोनिया गांधी सरकार चलाती थीं और मनमोहन सिंह को प्रधानमंत्री के रूप में बैठाया था। तब उस समय केंद्र सरकार ने झारखंड को 10 साल में बड़ी मुश्किल से केवल 80,000 करोड़ रुपये दिए गए थे। 

वहीं 2014 के बाद दिल्ली में सरकार बदली। आप सबने दिल्ली और केंद्र में आपके इस सेवक मोदी को सेवा करने का अवसर दिया… केंद्र में भाजपा-NDA सरकार बनी तो 10 साल में हमने 3 लाख करोड़ रुपये से अधिक झारखंड को दिया… हमने ये ज्यादा पैसा क्यों भेजा? क्योंकि झारखंड हमने बनाया है तो हम ही तो इसे सवारेंगे…”

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बोकारो में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, “भाजपा चाहती थी कि गरीब को पक्का घर मिले, शहरों-गांवों में अच्छे रास्ते बने, बिजली मिले, पानी मिले, इलाज के लिए सुविधा हो, पढ़ाई के लिए सुविधा हो, सिंचाई के लिए पानी मिले, बुढ़ापे में दवाई मिले लेकिन JMM सरकार में पिछले 5 साल में हुआ क्या? आपके हक की ये सुविधाएं JMM-कांग्रेस के लोगों ने लूट ली।”

उन्होंने कहा कि “आप मुट्ठी भर बालू के लिए तरस रहे हैं और इनके नेता बालू की तस्करी करके करोड़ों रुपये कमा रहे हैं। इनके पास से नोटों के पहाड़ निकल रहे हैं…मैं जहां-जहां गया हूं, ऐसा ही जनसैलाब दिखा है। हवा का रुख साफ है। मैं आपको वादा करता हूं। सरकार बनने के बाद इन भ्रष्टाचारियों को कड़ी से कड़ी सजा मिले इसलिए अदालत में हम पूरी लड़ाई लड़ेंगे। आपके हक का पैसा आप पर ही खर्चा होगा, आपके लिए खर्चा होगा, आपके बच्चों के भविष्य के लिए खर्चा होगा।”

पीएम मोदी बोले कि, “ये जो निर्माण का काम होता है उसका भी बहुत बड़ा लाभ झारखंड को, झारखंड के नौजवानों को रोजगार के रूप में मिलता है। कुछ भी बनाएं सीमेंट लगता है, स्टील लगता है, कोयला लगता है। इन सबकी फैक्ट्रियां यहां बोकारो में, झारखंड में ही तो हैं। यानी हाई-वे, रेलवे, एयरपोर्ट के निर्माण कार्यों से हमारे श्रमिकों को, नौजवानों को भी बड़ा फायदा मिलता है।”

बोकारो में जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि, “आपका कोई जानकार परिचित व्यक्ति अगर हरियाणा में काम करने गया हो तो जरा फोन करके उनसे पूछ लेना। वहां अभी-अभी चुनाव हुआ। लोगों ने भारी बहुमत से तीसरी बार भाजपा को सेवा करने का मौका दे दिया और वहां सरकार बनते ही भाजपा ने बिना खर्ची, बिना पर्ची हजारों नौजवानों को सरकारी नौकरी का ऑर्डर दे दिया… हमने खर्ची और पर्ची दोनों को दफना दिया है। हम झारखंड में भी यही करेंगे।”

You might also like

Leave A Reply

Your email address will not be published.