Hindi Newsportal

सैफ अली खान और जयदीप अहलावत की ‘ज्वेल थीफ: द हीस्ट बिगिन्स’ का दमदार ट्रेलर हुआ रिलीज

7

बॉलीवुड सुपरस्टार सैफ अली खान की बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘ज्वेल थीफ: द हीस्ट बिगिन्स’ एक बार फिर सुर्खियों में है। लंबे समय से चर्चाओं में बनी इस क्राइम थ्रिलर फिल्म का ट्रेलर अब आधिकारिक रूप से रिलीज कर दिया गया है। 133 सेकेंड के इस ट्रेलर में सैफ अली खान और जयदीप अहलावत की टक्कर दर्शकों को खूब लुभा रही है।

ट्रेलर में सैफ का किरदार एक बेपरवाह और बिंदास अंदाज में नजर आ रहा है, वहीं जयदीप अहलावत एक डार्क और इंटेंस कैरेक्टर के रूप में उभरते हैं। दिलचस्प बात यह है कि ट्रेलर में कहानी की ज्यादा झलक नहीं दी गई है, बल्कि फिल्म के मुख्य किरदारों की झलक और उनके स्वभाव को दर्शाया गया है।

ट्रेलर को फैंस का जबरदस्त रिस्पॉन्स मिल रहा है और सोशल मीडिया पर इसे लेकर खूब चर्चा हो रही है। फैंस फिल्म की अनोखी टोन और सैफ-जयदीप की जोड़ी को लेकर काफी उत्साहित हैं। ‘ज्वेल थीफ: द हीस्ट बिगिन्स’ निश्चित ही इस साल की बहुप्रतीक्षित फिल्मों में से एक बनती नजर आ रही है।

You might also like

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.