Hindi Newsportal

हरियाणा के कुरुक्षेत्र में PM मोदी की हुंकार, रैली में पीएम का संबोधन

0 5

हरियाणा: जम्मू-कश्मीर के डोडा के बाद आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हरियाणा पहुंचे जहां उन्होंने जनता को संबोधित किया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, “पिछले 50 साल का इतिहास है कि हरियाणा की विशेषता रही है दिल्ली में जिसकी सरकार रहती है हरियाणा में भी उसी की सरकार बनाते हैं कभी उलट फेर नहीं होने देते हैं… कुरुक्षेत्र से तो हमारे मुख्यमंत्री खुद ही उम्मीदवार हैं. आज हरियाणा के इस बेटे की प्रशंसा पूरे देश में होती है. इतने कम समय में बहुत कम लोगों को इतनी लोकप्रियता मिलती है. हमारे मुख्यमंत्री 24 घंटे हरियाणा के विकास के लिए समर्पित रहते हैं.”

 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, “कुरुक्षेत्र में आना, भारत की संस्कृति के तीर्थ का दर्शन करना मन को भर देता है. यहां गीता का ज्ञान है, यहां सरस्वती सभ्यता के निशान है, ये गुरु गोविंद सिंह जी की छठी पातशाही की धरती है. यहां श्री गुरु गोविंद सिंह जी की चरण पड़े हैं. ऐसी पावन धरती से मैं आपसे फिर एक बार भाजपा सरकार बनाने का निवेदन करने आया हूं…यहां जो उत्साह दिख रहा है, मेरा राजनीतिक अनुभव मुझे कहता है कि हरियाणा ने भाजपा की हैट्रिक लगाना तय कर लिया है.”

 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, “हरियाणा का जो भी व्यक्ति मिलेगा वो कहता है कि हमारे मुख्यमंत्री तो विनम्रता के संबंध में हमारे हरियाणा का गौरव बढ़ा देते हैं. उनका व्यक्तित्व बहुत सहज है…पिछड़े समाज से निकलकर यहां इस बड़े पद पर पहुंचना और इस पद पर भी नम्रता के साथ जीना बहुत बड़ी उपलब्धि है. भाजपा के कार्यकर्ता के नाते मुझे हरियाणा में अनेक वर्षों तक काम करने का अवसर मिला है. मेरे यहां बहुत सारे पुराने साथी बैठे हैं, जब में मुख्यमंत्री की तारीफ सुनता हूं तो गर्व से भर जाता हूं. इनका विजन और इनकी लगन बड़े-बड़ों से भी कहीं बड़ी है.”

 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, “मैं आज हरियाणा के लोगों के बीच आया हूं, आप लोग इस गरीब के बेटे(हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी) को आशीर्वाद दीजिए, भाजपा को आशीर्वाद दीजिए… हमारे हरियाणा के लोग जुबान के बड़े पक्के होते हैं. एक बार जो वादा कर दिया… वो कर दिया. भाजपा ने भी हरियाणा से यही सीखा है और मैंने तो हरियाणा की रोटी खाई है. भाजपा जो कहती है, वो करके जरूर दिखाती है.”

 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, “मैंने कहा था कि इस बार भाजपा सरकार के पहले 100 दिन बड़े फैसले के होंगे. गरीब, किसान, महिलाओं और युवाओं के मजबूत बनाने वाले होंगे. अभी 100 दिन पूरे भी नहीं हुए हैं, लेकिन हमारी सरकार ने करीब 15 लाख करोड़ रुपए के नए काम शुरू करवा दिए हैं.”

You might also like

Leave A Reply

Your email address will not be published.