Hindi Newsportal

PM Modi ने मन की बात कार्यक्रम को किया संबोधित, जानिए 5 प्रमुख बातें

File Image
0 379

 

3 अक्तूबर 2014 को प्रसारित किए गए मन की बात के पहले एपिसोड के बाद रविवार सुबह 11 बजे 87वें एपिसोड का प्रसारण हुआ. पांच राज्यों में चुनाव संपन्न होने के बाद पीएम मोदी (PM Modi) ने मन की बात कार्यक्रम को संबोधित किया. ‘मन की बात’ (Mann Ki Baat) में पीएम नरेन्द्र मोदी ने भारत की क्षमताओं से अवगत कराया.

.

पीएम मोदी ने क्या कहा ?

पीएम मोदी ने मन की बात में अर्धव्यवस्था से जुड़ी बातों पर जोर देते हुए कहा कि एक समय में भारत से एक्सपोर्ट (Export) का आंकड़ा कभी 100 बिलियन, कभी डेढ़ सौ बिलियन तक हुआ करता था, लेकिन आज भारत 400 बिलियन डॉलर तक पहुंच गया है. इसका मतलब भारत में बनी चीजों की मांग दुनिया भर में बढ़ रही है. दूसरा मतलब यह भी कि भारत की सप्लाई चेन दिनों-दिन मजबूत हो रही है.

 

GFX द्वारा साझा “मन की बात” मुख्य बातें