Pathaan OTT Release: देश और दुनिया भर के सिनेमा घरों में जलवा दिखाने और बॉक्स ऑफिस पर कई सारी कमाई और रिकॉर्ड्स दर्ज करने के बाद अब शाहरुख खान की सबसे बड़ी हिट फिल्म पठान ओटीटी पर रिलीज होने जा रही है.
फाइनली शाहरुख खान (Shahrukh Khan) की सबसे बड़ी हिट फिल्म पठान (Pathaan) अब ओटीटी प्लेटफॉर्म्स पर रिलीज होने के लिए तैयार है. पठान ने अपने रिलीज होने के साथ ही बॉक्स ऑफिस पर धमाका करते हुए कमाई के सारे रिकॉर्ड्स को तोड़ दिया है. जिसके बाद से हर फैन्स की यही तमन्ना थी कि आखिर कब यह फिल्म ओटीटी पर रीलीज होगी. तो अब उन सभी फैंस का इंतजार खत्म हो गया है. तो आईए जानते हैं कि आखिर कब और किस प्लेटफॉर्म पर रिलीज होगी फिल्म पठान (Pathaan)
रिलीज की बात करें तो फिल्म पठान (Pathaan) 22 मार्च को एमेजॉन प्राइम (Amazon Prime) पर रिलीज होगी. शाहरुख खान के फैंस बड़ी ही बेसब्री से इस फिल्म के ओटीटी पर रिलीज होने का इंतजार कर रहे हैं.
बता दें कि पठान की कामयाबी के बाद अभिनेता शाहरूख खान ने अपने फैंस को ट्विटर के जरिए शुक्रिया कहा. शाहरुख ने अपने इस ट्वीट में लिखा था कि, यह बिजनेस के लिए नहीं है बल्कि यह पर्सनल है. लोगों को मुस्कुराहट देना और उनको एंटरटेन करना ही हमारा बिजनेस है. अगर हम इसे निजी तौर पर नहीं लेंगे तो यह कभी भी आगे नहीं जाएगा. उन सभी लोगों का शुक्रिया जिन्होंने पठान को इतना प्यार दिया. उन लोगों का भी शुक्रिया जिन्होंने फिल्म में काम किया और यह प्रूफ किया कि मेहनत, लगन और भरोसा अभी भी जिंदा है. जय हिंद.