Hindi Newsportal

Parliament LIVE Updates: राज्यसभा में NCT बिल पर चर्चा के दौरान हंगामा होने के आसार, बिल को रोकने TMC सांसद पहुंचे दिल्ली

File Image
0 3,532

संसद के बजट सत्र के दूसरे चरण की कार्यवाही के दौरान आज ज़ोरदार हंगामा हो सकता है। दरअसल, राज्यसभा में दिल्ली के उपराज्यपाल को अधिक अधिकार देने संबंधी विधेयक को पारित होने से रोकने के लिए विपक्ष आज संसद में इसका पुरजोर विरोध कर सकता है। बता दे राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्ली सरकार (संशोधन) विधेयक-2021 को सोमवार को लोकसभा ने मंजूरी दी गयी है जिसमें साफ तौर पर यह प्रावधान है कि दिल्ली में ‘‘सरकार’’ का मतलब ‘‘उपराज्यपाल’’ है।

बिल को रोकने के लिए TMC सांसद दिल्ली पहुंचे।

इधर टीएमसी सांसद डेरेक ओ ब्रायन ने बुधवार को कहा कि उनकी पार्टी के सांसद राज्यसभा में दिल्ली के उपराज्यपाल को और अधिक शक्ति देने वाले बिल को रोकने के लिए राष्ट्रीय राजधानी पहुंचे हैं। उन्होंने ट्वीट किया, ‘पांच राज्यों में चुनाव के लिए दो दिन बचे हैं, फिर भी तृणमूल के राज्यसभा सांसदों ने दिल्ली की जीएनसीटी विधेयक को रोकने के लिए दिल्ली को रवाना हुए, जो एक निर्वाचित दिल्ली सरकार को अक्षम करता है। लोकतंत्र, संविधान और संसद के दिल में एक और चाकू। इससे भी बुरी बात यह है कि गृह मंत्री चुनाव पर ध्यान लगाए हुए हैं, बिल पेश नहीं करते। क्रूर विडंबना।’

यहाँ जाने लाइव अपडेट्स –