नोएडा: ट्विन टावर में ब्लास्ट ट्रायल सफल, 5 किलों विस्फोटक हुआ इस्तेमाल
नोएडा के सेक्टर-93ए में स्थित सुपरटेक एमराल्ड कोर्ट में बने ट्विन टावर को गिराने के लिए आज ब्लास्ट ट्राइयल हुआ। कोर्ट के आदेश के बाद इस बिल्डिंग को 22 मई को ध्वस्त किया जाना है। लेकिन बिल्डिंग को पूरी तरह से गिराने से पहले रविवार यानी 10 अप्रैल को ब्लास्ट ट्रायल किया गया। उसके बाद रिव्यू किया जाएगा और फिर मई महीने की 22 तारीख को टावर को पूरी तरह से गिरा दिया जाएगा। इसको गिराने का आदेश सुप्रीम कोर्ट ने पिछले साल 31 अगस्त को दिया था।
सेक्टर93 ए स्थित सुपरटेक एलमराल्ड ट्वीन टावर 40 मंजिल की इमारत है। जिसे अवैध मानते हुए सुप्रीम कोर्ट ने नोएडा अथॉरिटी को इस इमारत को गिराने का आदेश दिया था। इसे गिराने का काम मुम्बई की कम्पनी एडिफिस को दिया गया है। 10 अप्रैल 2022 को इसका ट्रायल ब्लास्ट किया गया, इस ब्लास्ट के बाद फाइनल ब्लास्ट के लिए रूपरेखा तय की जाएगी। बताते चले कि एफिडिस इंजिनियरिंग और जेट डिमोलिशन इन दो कंपनियों को इस बिल्डिंग को गिराने का जिम्मा मिला है। ऐसे में एडिफिस कंपनी के अधिकारियों ने बताया कि इस इमारत के ट्रायल ब्लास्ट में करीब 5 किलों विस्फोटक का इस्तेमाल हुआ, जो नागपुर से खरीदा गया है। यह विस्फोटक इमारत के 13 वी मंजिल पर लगाकर ब्लास्ट ट्रायल किया गया। एहतियातन ब्लास्ट के समय टावर के सामने की दोनों सड़कों को बंद रखा गया था।
एडिफिस कंपनी के अधिकारी ने बताया कि ट्रायल ब्लास्ट सफल हो गया है। 2 दिनों के भीतर पता चलेगा कि इस ब्लास्ट का कितना असर हुआ और 7 दिनों में फाइनल रिपोर्ट आएगी। जिससे यह पता चलेगा कि ईमारत को पूरी तरह से ध्वस्त करने के लिए कितना विस्फोटक लगेगा।