Hindi Newsportal

NCERT के सिलेबस में बदलाव, इतिहास के पाठ्यक्रम का हिस्सा नहीं होंगे मुगल साम्राज्य से जुड़े कुछ अध्‍याय

0 234

नई दिल्ली: राष्‍ट्रीय शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद (NCERT) के छात्रों के लिए एक खबर आई है कि अब NCERT ने अपने सिलेबस में कुछ बदलाव किया है. बदलाव के चलते मुगल साम्राज्य से जुड़े कुछ अध्‍याय अब CBSE और यूपी बोर्ड के 12वीं कक्षा के छात्रों के इतिहास के पाठ्यक्रम का हिस्सा नहीं होंगे.

 

राष्‍ट्रीय शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद (NCERT) ने अपने सिलेबस में बदलाव किया है. जिसकी पुष्टि खुद NCERT के आला अफसरों ने की है उन्होंने बताया कि उनकी किताबों में इतिहास के कुछ पाठ बदले और हटाए गए हैं.

 

सिलेबस में यह हुए हैं बदलाव

  • 12वीं के मध्यकालीन इतिहास से मुगलों के इतिहास से जुड़े ‘द मुगल कोर्ट’ और ‘किंग्स ऐंड क्रॉनिकल्स’ नाम के दो पाठ हटा दिए गए हैं.
  • बारहवीं की राजनीति शास्त्र की किताब से भी कई पाठ हटाए गए हैं.
  • ‘Era of one party dominance’ (एक दल के प्रभुत्व का युग) नाम का पाठ हटा दिया गया है, जो आज़ादी के बाद कांग्रेस के शासन पर है.
  • यूपी बोर्ड की 12वीं की क्लास से भी मुग़ल दरबार से जुड़े पाठ हटा दिए गए हैं.
  • 11वीं की इतिहास की किताब से ‘सेंट्रल इस्लामिक लैंड’ और ‘कान्फ्रन्टेशन ऑफ़ कल्चर्स’ पाठ हटा दिए गए हैं.
  • 10वीं की राजनीति शास्त्र की किताब से ‘डेमोक्रेसी ऐंड डाइवर्सिटी’ और ‘पॉपुलर स्ट्रगल्स ऐंड मूवमेंट्स’ हटा दिए गए हैं.