Hindi Newsportal

रियलिटी शो ‘लॉक अप’ के विजेता चुने गए मुनव्वर फारूकी

मुनव्वर फारूकी: फाइल फोटो
0 2,552

 रियलिटी शो ‘लॉक अप’ के विजेता चुने गए मुनव्वर फारूकी

अब कंगना के रियलिटी शो ‘लॉकअप’ को अपने पहले सीजन का विजेता मिल गया। शनिवार यानी 07 मई को हुए ग्रैंड फिनाले में मुनव्वर फारूकी को ‘लॉक अप’ का विजेता चुना गया। 70 दिनों के कड़े संघर्ष के बाद मुनव्वर कंगना के नंबर वन कैदी बन चुके हैं। मुनव्वर को शुरू से ही शो का मास्टर माइंड बताया जा रहा था। यही कारण है कि फैन्स पहले से ही मुनव्वर को विजैता बता रहे थे।

 

 

View this post on Instagram

 

A post shared by MX Player (@mxplayer)

कौन है मुनव्वर फारूकी

28 जनवरी 1992 को मुनव्वर फारूकी का जन्म गुजरात, जूनागढ़ के एक मुस्लिम परिवार में हुआ था। मुनव्वर का पूरा नाम मुनव्वर इकबाल फारुकी है। मुनव्वर का परिवार 2002 में हुए दंगों की वजह से गुजरात को छोड़कर मुंबई आ गया था। जिस वक्त मुनव्वर का परिवार मुंबई आया था उस समय उनकी आर्थिक स्थिति अच्छी नहीं थी। परिवार की आर्थिक स्थिति अच्छी ना होने के चलते मुनव्वर ने महज 17 साल की उम्र में काम करना शुरू कर दिया था। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, मुनव्वर ने स्कूल की पढ़ाई के साथ-साथ बर्तन की दुकान में भी काम किया था।