Hindi Newsportal

महाराष्ट्र: भाजपा के राहुल नार्वेकर को विधानसभा स्पीकर के तौर पर चुना गया

0 539

महाराष्ट्र: भाजपा के राहुल नार्वेकर को विधानसभा स्पीकर के तौर पर चुना गया

 

महाराष्ट्र में नई सरकार के गठन और एकनाथ शिंदे के मुख्यमंत्री बनने के बाद तीन और चार जुलाई को विधानसभा का पहला विशेष सत्र आज से शुरू हुआ। विधानसभा के पहले विशेष सत्र के दिन विधानसभा के अध्यक्ष व स्पीकर के तौर पर भाजपा के उम्मीदवार राहुल नार्वेकर को चुना गया। उन्हें समर्थन में कुल 164 मिले और उनके खिलाफ 107 वोट पड़े।

 

इसके बाद महाराष्ट्र के नए सीएम एक नाथ शिंदे विधानसभा के संबोधन में बोला कि,  बालासाहेब ठाकरे की मान्यताओं के आधार पर भाजपा-शिवसेना सरकार ने कार्यभार संभाला है। आज तक हमने देखा है कि लोग विपक्ष से सरकार में आते हैं लेकिन इस बार सरकार के नेता विपक्ष में आए। उन्होंने कहा कि मैं खुद मंत्री था, कई अन्य मंत्रियों ने भी सरकार छोड़ी। बालासाहेब ठाकरे और आनंद दिघे की विचारधारा के प्रति समर्पित मेरे जैसे आम कार्यकर्ता के लिए यह बहुत बड़ी बात थी। बता दें कि स्पीकर पद के चुनाव के लिए एनडीए की तरफ से बीजेपी ने राहुल नार्वेकर वहीं एमवीए की तरफ से शिवसेना विधायक राजन साल्वी का प्रत्याशी थे।