Hindi Newsportal

LJP ने जारी की अपने 42 उम्मीदवारों की लिस्ट, चिराग ने कई पूर्व BJP नेताओं को उतारा मैदान में

File Image
0 531

बिहार विधानसभ चुनाव के पहले चरण के मतदान का दिन जैसे-जैसे करीब आ रहा है वैसे-वैसे सूबे में सियासी गहमागहमी तेज होती जा रही है. LJP, RJD, BJP, Congress, HAM, VIP समेत तमाम पार्टियों ने इस चुनाव के पहल कमर कस ली है और पार्टियों का अपने- अपने उम्मीदवारों की घोषणा करने का सिलसिला भी जारी है। आज इसी सिसासी सगर्मी के बीच LJP ने बिहार चुनाव के पहले चरण के उम्मीदवारों के नामों की लिस्ट जारी कर दी है. लोक जनशक्ति पार्टी ने आगामी बिहार विधानसभा चुनाव के मद्देनजर 42 उम्मीदवारों की सूची जारी की है.

गौरतलब है कि इससे पहले LJP ने अपने 28 उम्मीदवारों का सूची जारी की थी. ख़ास बात ये है कि बिहार चुनाव के लिए लोक जन शक्ति पार्टी NDA से अलग हो कर चुनाव लड़ रही है. जानकारी के मुताबिक चिराग पासवान ने इस चुनाव में अकेले 143 सीटों पर लड़ने का फैसला किया है. एनडीए से अलग होने की सबसे बड़ी वजह उन्होंने सात निश्चय योजना को ही बताया है. बता दें कि बिहार चुनाव के लिए एनडीए ने मंगलवार को सीटों का बंटवारे का ऐलान कर दिया था. बीजेपी 121 सीटों पर चुनाव लड़ेगी, जेडीयू के हिस्से में 122 सीटें आईं जिसमे से जीतन राम मांझी की ‘हम’ पार्टी को जेडीयू अपने हिस्से से 7 सीटें देगी।

ख़ास बात ये है कि इस लिस्ट में बीजेपी छोड़कर लोजपा में शामिल हुए कई नेताओं को भी टिकट दिया गया है। मसलन, रामेश्वर चौरसिया, ऊषा विद्यार्थी, राजेंद्र सिंह में से चौरसिया को सासाराम से, विद्यार्थी को पालीगंज से और सिंह को दिनारा से टिकट दिया गया है।

शेखपुरा सीट से इमाम गजाली, डुमराव से अखिलेश कुमार सिंह, करगहर से राकेश कुमार सिंह, बेलहर से अर्चना उर्फ बेबी यादव, सिकंदरा से रविशंकर पासवान, चेनारी से चंद्रशेखर पासवान, झाझा से रविंद्र यादव और तारापुर से मीना देवी को पार्टी ने प्रत्‍याशी घोषित किया है.

ये भी पढ़े : दिल्ली: रोते बुजुर्ग का वीडियो देख ‘बाबा के ढाबा’ पर उमड़ी भीड़

इसी तरह कुटुम्‍बा (अजा) सीट से सरुण पासवान, बरबीघा से डॉ. मधुकर कुमार, अमरपुर से डॉ. मृणाल शेखर, चकाई से संजय कुमार मंडल, संदेश से श्रीमती श्‍वेता सिंह, बारचट्टी (अजा) से श्रीमती रेणुका देवी, गोविंदपुर से रणजीत यादव उर्फ रणजीत प्रसाद, नवादा से शशिभूषण कुमार, मोकामा से सुरेश सिंह निषाद, सूर्यगढ़ा से रविशंकर प्रसाद सिहं उर्फ अशोक सिंह, मसौढ़ी (अजा) से परशुराम कुमार और रफीगंज से मनोज कुमार सिंह को प्रत्‍याशी घोषित किया गया है.

लोक जनशक्ति पार्टी के अध्‍यक्ष चिराग पासवान ने उम्‍मीदवारों को दी बधाई।

लोक जनशक्ति पार्टी के अध्‍यक्ष चिराग पासवान ने पार्टी के उम्‍मीदवारों को बधाई दी है. एक ट्वीट में उन्‍होंने कहा, ‘सभी प्रत्‍याशियों को ढेर सारी बधाई. बिहार के आने वाले भविष्य लिए आप सभी का जीतना ज़रूरी है. जेडीयू को वोट देने का मतलब बिहार को बर्बाद करना है. पापा की सेहत ज़्यादा ख़राब होने के कारण आप सब के बीच अभी नहीं आ पा रहा हूं. पापा की सेहत ठीक होते ही आप सब के साथ बीच रहूंगा. आप सभी को जीत की अग्रिम बधाई.’

Click here for Latest News updates and viral videos on our AI-powered smart news

For viral videos and Latest trends subscribe to NewsMobile YouTube Channel and Follow us on Instagram