Hindi Newsportal

दिल्ली: रोते बुजुर्ग का वीडियो देख ‘बाबा का ढाबा’ पर उमड़ी भीड़

0 799

कोरोना वायरस की वजह से लगे लॉक डाउन ने देश की अर्थव्यवस्था की कमर तोड़ दी थी। ऐसे में सबसे ज़्यादा जिन्हें आर्थिक चोट पहुंची है वो है रोड किनारे लगी छोटी- छोटी दुकाने और उनपर अपना जीवन व्यापन करने वाले लोग। ऐसी ही एक छोटे से ढाबे के मालिक के दुःख ने कल सोशल मीडिया पर लोगों को झकझोर दिया था।

दरअसल दिल्ली के मालवीय नगर का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा था, जिसमें बाबा का ढाबा नाम की दुकान पर एक बुजुर्ग व्यक्ति रोता दिखाई दे रहा है, क्योंकि कोई भी कोरोना काल में ढाबे पर खाना खाने नहीं जाता. कोरोना की वजह से ग्राहक की कम आवाजाही ने आर्थिक रूप से कमज़ोर बुज़ुर्ग को काफी दुखी कर दिया था और इस बुज़ुर्ग व्यक्ति का दुःख दिल्ली की जनता से नहीं देखा गया।

एक यूजर ने किया ट्विटर पर शेयर।

सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद बाबा का ढाबा (Baba Ka Dhaba) पर मटर पनीर खाने के लिए दिल्ली वालों की भीड़ उमड़ पड़ी है. इसके अलावा वीडियो देखकर देश के कई हिस्सों से लोग उनकी मदद के लिए सामने आ रहे हैं.

आज दिल्लीवासी पहुंचे बाबा का ढाबा।

सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद बाबा का ढाबा पर मटर पनीर खाने के लिए दिल्ली वालों की भीड़ उमड़ पड़ी है. आज सुबह से ही यहाँ पहुंची भीड़ से बुज़ुर्ग व्यक्ति के खुसी का ठिकाना नहीं रहा। ख़ास बात ये है कि इसके अलावा वीडियो देखकर देश के कई हिस्सों से लोग उनकी मदद के लिए सामने आ रहे हैं.

क्या कहना है बुज़ुर्ग का।

बाबा का ढाबा के कांता प्रसाद का कहना है कि उनके दो बेटे और एक बेटी है, लेकिन कोई मदद नहीं करता और वो सारा काम खुद ही करते हैं. वीडियो वायरल होने के बाद कई दिग्गज मदद के लिए सामने आए हैं.

ऐसा लग रहा है पूरा हिंदुस्तान है उनके साथ – कांता प्रसाद।

80 वर्षीय कांता प्रसाद का कहना है कि देश का प्यार देख कर वो आत्म विभोर है। दरअसल लॉकडाउन की वजह से बिलकुल बिक्री नहीं हो रही थी। लेकिन आज ऐसा लग रहा है कि पूरा हिंदुस्तान हमारे साथ है।

बॉलीवुड अभिनेत्री भी मदद के लिए आईं आगे।

टीम इंडिया के स्पिन गेंदबाज के अलावा बॉलीवुड एक्ट्रेस रवीना टंडन, सोनम कपूर, स्वरा भास्कर मदद के लिए सामने आई हैं. इसके अलावा कई लोग बुजुर्ग की मदद के लिए आगे आए हैं.

दिल्ली कैपिटल्स भी आयी आगे।

आईपीएल दिल्ली कैपिटल्स ने ट्विटर पर वीडियो शेयर करते हुए लोगों से बाबा का ढाबा (Baba Ka Dhaba) में खाना खाने की अपील की है. दिल्ली कैपिटल्स ने ट्वीट किया, ‘समय मुश्किल चल रहा है, लेकिन दिल्ली का दिल तो आज भी एक मिसाल है न? दिल्लीवालों, इस वक्त हमारे लोकल बिजनेस को आपके सपोर्ट की जरूरत है. चलिए इन आंसुओं को कल से खुशी के आंसुओं में बदलते हैं. मालवीय नगर में बाबा का ढाबा जाइए.’

Click here for Latest News updates and viral videos on our AI-powered smart news

For viral videos and Latest trends subscribe to NewsMobile YouTube Channel and Follow us on Instagram