Hindi Newsportal

किसानों की महापंचायत: लघु सचिवालय की ओर किसानों का मार्च, राकेश टिकैत समेत इन सब को पुलिस ने हिरासत में लिया

File Image
0 1,293

हरियाणा के करनाल में मंगलवार को  किसानों की महापंचायत हुई। इसके बाद बड़ी संख्या में किसानों ने राकेश टिकैत के नेतृत्व में लघु सचिवालय का घेराव करने पहुंचे। सबसे पहले बता दे कि किसान 28 अगस्त को करनाल में हुए लाठीचार्ज से नाराज हैं। उन्होंने लाठीचार्ज के दोषियों पर कार्रवाई और पीड़तों किसानों को मुआवजा देने की मांग उठाई है। इसी बीच किसानों के मार्च के दौरान भारी पुलिसबल तैनात रहा। बढ़ती भीड़ देख प्रशासन ने राकेश टिकैत समेत कई किसान नेताओं को हिरासत में ले लिया और उन्हें बसों में बैठाकर ले गई।

किसानों के साथ प्रशासन की वार्ता विफल।

इधर किसानों की 11 सदस्यीय कमेटी और प्रशासन के बीच चल रही वार्ता विफल हो गई है। इसके बाद किसान नेता महापंचायत में लौट आए हैं। इसके बाद अब बैठक कर किसान नेता अगली रणनीति का एलान करेंगे।

इधर उनके विरोध प्रदर्शन को देखते हुए करनाल (Karnal) में सुरक्षा के लिए पुलिस व अर्धसैनिक बलों की 40 कंपनियां तैनात की गई हैं। प्रशासन ने जिले में सोमवार को धारा-144 लागू कर दी है। वहीं करनाल, जींद, कुरुक्षेत्र, कैथल और पानीपत में मोबाइल इंटरनेट और एसएमएस सेवाओं पर सोमवार रात से मंगलवार रात 12 बजे तक रोक लगा दी है। इसके अलावा करनाल के पुलिस अधीक्षक गंगा राम पुनिया का कहना है कि पड़ोसी जिलों से अतिरिक्त बल के साथ, पुलिस अधीक्षक रैंक के पांच के अधिकारी और 25 डीएसपी रैंक के अधिकारी यहां सुरक्षा व्यवस्था की निगरानी करेंगे।

आधी रात तक लगाए गए कंटीले तार।

इससे पहले सोमवार आधी रात तक नई अनाज मंडी से सटे सेक्टर-3 स्थित औद्योगिक क्षेत्र को कंटीले तार और बांसों से सील कर दिया गया ताकि अनाज मंडी से किसी भी तरफ से किसान निकल न पाएं। बता दे रात 12:30 बजे तक औद्योगिक क्षेत्र के सात गेट सील किए जा चुके थे।

हर रास्ते पर रखे गए बैरिकेड।

शहर से जिन रास्तों से जीटी रोड पर चढ़ा जा सकता है, उन सभी बिंदुओं पर बड़ी संख्या में बैरिकेड रख दिए गए हैं। महापंचायत के बाद किसानों का अगला लक्ष्य लघु सचिवालय पहुंचने का है। इस कारण यहां जीटी रोड के निर्मल कुटिया चौक से लघु सचिवालय गेट तक बैरिकेड के ढेर लगा दिए गए हैं।

कुरुक्षेत्र विवि ने परीक्षाएं की स्थगित।

आईजी करनाल और करनाल रेंज के सभी एसपी को कानून व्यवस्था बनाए रखने का निर्देश दिया गया है। डीजीपी पीके अग्रवाल ने सोमवार को तैयारियों की समीक्षा करते हुए किसानों से शांति बनाए रखने की अपील की थी। वहीं कुरुक्षेत्र विवि ने मंगलवार को होने वाली परीक्षाएं स्थगित कर दी हैं। इंटरनेट सेवाएं बंद रहने के कारण अब परीक्षाएं 28 सितंबर को होंगी।

दूरसंचार सेवाओं के अस्थायी निलंबन का भी है आदेश।

इसके अलावा गृह विभाग के सचिव ने हालात के मद्देनजर दूरसंचार सेवाओं के अस्थायी निलंबन का आदेश जारी किया है।वही करनाल में किसानों की महापंचायत में उपद्रव की आशंका को देखते हुए सरकार ने कुरुक्षेत्र, जींद, पानीपत और कैथल में भी सात सितंबर रात 11: 59 बजे तक इंटरनेट सेवाएं बंद करने का निर्णय लिया है।

शांति की अपील।

हरियाणा के गृहमंत्री अनिल विज ने महापंचायत में आ रहे किसानों से की शांति बनाए रखने की अपील। विज ने कहा- प्रशासन की तरफ से सभी इंतजाम किए गए हैं। लेकिन कानून को अपने हाथों में लेने की इजाजत किसी को नहीं है।

Click here for Latest News updates and viral videos on our AI-powered smart news

For viral videos and Latest trends subscribe to NewsMobile YouTube Channel and Follow us on Instagram