Hindi Newsportal

करनाल लाठीचार्ज मामले में किसानों द्वारा SDM पर हत्या का केस चलाने की मांग, महापंचायत को लेकर प्रशासन अलर्ट, करनाल में धारा-144 लागू

File Image
0 267

बहुचर्चित बसताड़ा प्रकरण को लेकर करनाल में सात सितंबर को प्रस्तावित किसानों की पंचायत को लेकर प्रशासन ने तमाम स्तरों पर कड़े कदम उठाने शुरू कर दिए हैं। इसी क्रम में जिले भर में धारा 144 लगा दी गई है। वही दूसरी और दिल्ली-चंडीगढ़ नेशनल हाईवे से रूट डायवर्जन का आदेश जारी हो चुका है। इतना ही नहीं, इस महापंचायत को देखते हुए पैरामिलिट्री फोर्स भी बुलाई गई है।

वहीं किसानों की रणनीति पर नजर रखने के साथ ही लगातार सक्रिय विपक्षी दलों की गतिविधियों को देखते हुए पुलिस प्रशासन निरंतर अलर्ट मोड पर है। खुफिया तंत्र के माध्यम से जानकारियां जुटाई जा रही हैं। इसके अलावा, प्रशासनिक स्तर पर मामले से जुड़े तमाम पहलुओं की पड़ताल जारी है।

कल होगी किसानों की महापंचायत, पूरे करनाल में लागू धरा 144।

बता दे कि ‘सिर फोड़ देना…’ वाले बयान से चर्चा में आए करनाल के एसडीएम रहे आयुष सिन्हा का ट्रांसफर हो गया है, लेकिन इससे किसान खुश नहीं हैं। वो चाहते हैं कि आयुष सिन्हा पर हत्या का केस दर्ज किया जाए। और इसी मांग को लेकर 7 सितंबर को करनाल में किसान महापंचायत करने जा रहे हैं, जिसे देखते हुए पूरे करनाल में धारा-144 लागू कर दी गई है।

संयुक्त किसान मोर्चा ने SDM के ट्रांसफर पर दिया था यह बयान, दी है चेतावनी।

संयुक्त किसान मोर्चा ने भी एक बयान जारी कर इसे रूटीन ट्रांसफर बताया था। किसान मोर्चा का कहना था कि ये ट्रांसफर सजा नहीं, बल्कि प्रमोशन है। हरियाणा सरकार अपने अधिकारी को बचाने की कोशिश कर रही है। इसी के साथ, एसडीएम पर कार्रवाई की मांग को लेकर किसान संगठनों ने 7 सितंबर को सचिवालय का घेराव करने की चेतावनी भी दी है।

ऐसे भी समझे पूरा मामला।

दरअसल 28 अगस्त को करनाल में किसानों का विरोध प्रदर्शन थ। किसान बीजेपी की मीटिंग का विरोध कर रहे थे। अब इस दौरान करनाल के एसडीएम आयुष सिन्हा पुलिस के जवानों को सुरक्षा को लेकर समझा रहे थे। वो पुलिस से कह रहे थे कि अगर कोई भी सुरक्षा को तोड़ता है तो उसका सिर फोड़ देना। अब उनका ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया था। इसी वायरल वीडियो से विवाद होने के बाद हरियाणा सरकार ने बीते हफ्ते ही आयुष सिन्हा का तबादला अतिरिक्त सचिव के तौर पर कर दिया।

कल आगे की रणनीति पर भी होगी चर्चा।

इस बीच किसान नेता गुरनाम सिंह चढ़ूनी ने भी वीडियो जारी करके किसानों का आह्वान किया कि वे सभी एकजुट होकर करनाल में सात सितंबर को नई अनाज मंडी पहुंचें। सुबह दस बजे यहां महापंचायत बुलाई गई है, जिसमें आगे की रणनीति के बारे में फैसला लिया जाएगा।

Click here for Latest News updates and viral videos on our AI-powered smart news

For viral videos and Latest trends subscribe to NewsMobile YouTube Channel and Follow us on Instagram