राजस्थान के जालोर जिले के रानीवाड़ा थाने से झकझोरने वाली खबर सामने आई है। दरअसल यहां एक पिता द्वारा अपनी नाबालिग बेटी से कथित तौर पर दुष्कर्म करने का मामला आया है। वहीं, पीड़िता के भाई ने घटना की जानकारी होने पर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी और बताया कि पीड़िता ने कथित तौर पर पूरी घटना की जानकारी अपनी महिला रिश्तेदार को दी और इस बातचीत के ऑडियो क्लिप से भाई को घटना की जानकारी मिली।
पीड़िता ने बुआ को दी पूरी जानकारी, उसी ऑडियो क्लिप की वजह से जांच शुरू।
ऑडियो में 14 साल की बच्ची ने कथित तौर पर अपने पिता की काली करतूत के बारे में अपनी बुआ को बता रही है। उसने बताया कि किसी काम के बहाने उसका पिता उसे गाड़ी में कहीं लेकर जाता है और उसके साथ दुष्कर्म करता है। बता दे कि शनिवार को 32 मिनट का ऑडियो क्लिप वायरल होने के बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। वही बच्ची का बयान दर्ज किया जा रहा है।
लड़की ने भाई ने सदमे में आकर की आत्महत्या।
इधर ऑडियो के सामने आने पर आहत बच्ची के भाई ने शनिवार को नहर में कूदकर सुसाइड कर लिया है। पुलिस अधिकारी के मुताबिक
जिस दिन यह ऑडियो क्लिप वायरल हुआ उसी दिन पीड़िता के भाई ने जिले के संछोर इलाके स्थित नर्मदा नहर में छलांग लगाकर कथित तौर पर आत्महत्या कर ली।
पिता ने मोबाइल फोन खरीदने का बहाना कर किया रेप – कथित तौर पर ऑडियो क्लिप में दावा।
कथित ऑडियो क्लिप में लड़की अपनी बुआ से कहती है कि एक बार उसके पिता उसे मोबाइल फोन खरीदने के बहाने अपनी कार में ले गए और उसके साथ दुष्कर्म किया। बातचीत से यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि कथित घटना कब हुई। वह यह भी कहती हुई सुनाई दे रही है कि उसकी मां ने उस दिन उसके पिता से अपने भाई को साथ ले जाने के लिए कहा था, लेकिन उसने मना कर दिया।
सोते वक़्त भी बच्ची के बेड के आस- पास घूमता था पिता।
कथित ऑडियो क्लिप में लड़की को यह कहते हुए भी सुना जा सकता है कि पिता सोते समय भी बेटी के पलंग के आसपास आकर उसके साथ अश्लील हरकतें तक करता है। बच्ची का दावा है कि उनके पिता ने न तो उसे अकेले घर से बाहर जाने दिया और न ही परिवार में किसी से बात करने दिया। कथित क्लिप में वह बुआ को यह भी बताती है कि उसकी मां ने उसे डांटा था, जब उसने अपने पिता के व्यवहार का विरोध किया था।
फिलहाल पुलिस ने मामले में जांच शुरू कर दी है और कहा जा रहा है कि इस मामले में आरोपी (पीड़िता का पिता) फिलहाल फरार है।