Hindi Newsportal

J&K All Party Meet : कश्मीरी नेताओं संग तीन घंटे से चल रही पीएम मोदी की बैठक, गुलाम नबी आजाद समेत कई नेता मौजूद

0 655

जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद-370 हटाए जाने के करीब दो साल बाद आज पहली बार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राज्य के आठ राजनीतिक दलों के 14 नेताओं के साथ बैठक कर रहे हैं। पीएम मोदी के संग कश्मीरी नेताओं की बैठक शुरू हो गई है। हालांकि, सर्वदलीय बैठक के एजेंडा का खुलासा नहीं किया गया है।

जम्मू-कश्मीर पर बैठक को लेकर सीएम ममता का बयान।

दिल्ली में प्रधानमंत्री आवास पर जम्मू-कश्मीर को लेकर जारी अहम बैठक के बीच ममता बनर्जी ने बड़ा बयान दिया है। सीएम ममता ने कहा कि कश्मीर की आजादी नहीं छीननी चाहिए। सीएम ममता ने सवाल किया कि दो साल में भाजपा नेता के अलावा कोई भी कश्मीर नहीं जा सका। क्या सिर्फ भाजपा देशभक्त है, बाकी सब आतंकवादी हैं?

पीएम मोदी की बैठक के खिलाफ कश्मीरी पंडितों का प्रदर्शन।

कश्मीरी पंडित प्रधानमंत्री की बैठक के खिलाफ एकजुट हो गए हैं और अब प्रदर्शन कर रहे है। बता दे कश्मीरी पंडितों के संगठन ऑल इंडिया यूथ कश्मीरी समाज के कार्यकर्ताओं ने जम्मू में इस बैठक के खिलाफ प्रदर्शन किया और जमकर नारेबाजी की। कश्मीरी पंडितों का आरोप है कि पिछले 3 दशकों से जम्मू कश्मीर के विभिन्न राजनीतिक दलों ने उनका तिरस्कार किया है और उन्हें सियासी मोहरे के रूप में इस्तेमाल किया है।

इधर महबूबा के बयान पर बवाल, डोगरा फ्रंट ने किया प्रदर्शन।

महबूबा के पाकिस्तान से बातचीत वाले बयान पर बवाल शुरू हो गया। जम्मू में डोगरा फ्रंट ने उनके खिलाफ प्रदर्शन किया। उनका कहना है कि महबूबा को ऐसा बयान नहीं देना चाहिए। वे राज्य में अशांति फैला रही हैं। इसके लिए उन्हें जेल की सलाखों के पीछे डाल देना चाहिए।

पीएम आवास पहुंचे गृह मंत्री शाह।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की आज दोपहर 3 बजे जम्मू-कश्मीर के नेताओं साथ बैठक होनी है। पीएम मोदी संग कश्मीरी नेताओं की बैठक से तीन घंटे पहले गृह मंत्री अमित शाह प्रधानमंत्री आवास पहुंचे। यहां वे बैठक के एजेंडे पर चर्चा कर सकते हैं।

पैंथर्स पार्टी के नेता ने मुफ़्ती पर साधा निशाना, कहा – हम महबूबा को तवज्जो नहीं देते ।

पैंथर्स पार्टी के भीम सिंह ने प्रधानमंत्री मोदी के साथ होने वाली बैठक से पहले कहा कि वह पीएम मोदी के सामने अपनी बात रखेंगे और यह कहेंगे कि जम्मू-कश्मीर को पूर्ण राज्य का दर्जा मिले। साथ ही कहेंगे कि विधानसभा चुनाव भी कराया जाना चाहिए। भीम सिंह ने कहा कि महबूबा मुफ्ती अपनी राजनीति बचाने के लिए पाकिस्तान का नाम लेती हैं, हम उनको तवज्जो नहीं देते हैं।

पीएम मोदी संग सर्वदलीय बैठक में ये नेता मौजूद।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगुवाई में हो रही सर्वदलीय बैठक में फारूक अब्दुल्ला, महबूबा मुफ्ती, उमर अब्दुल्ला, गुलाम नबी आजाद, रविन्द्र रैना, कवींद्र गुप्ता, निर्मल सिंह, सज्जाद लोन, भीम सिंह समेत अन्य कई नेता शामिल हैं। वहीं इस बैठक में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, एनएसए अजीत डोभाल, केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह, जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा के अलावा केंद्र के अन्य शीर्ष अधिकारी मौजूद हैं।

Click here for Latest News updates and viral videos on our AI-powered smart news

For viral videos and Latest trends subscribe to NewsMobile YouTube Channel and Follow us on Instagram