जम्मू कश्मीर: कुपवाड़ा में 2 और दहशतगर्द हुए ढेर, 24 घंटों के भीतर 7 आतंकियों को किया ढेर
जम्मू-कश्मीर से सोमवार की सुबह बड़ी खबर आ रही है। जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा में सोमवार सुबह सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच एक मुठभेड़ हुई। जिसमें सुरक्षा बलों ने चार आतंकवादियों को मार गिराया। जानकारी के मुताबिक इन चार आतंकवादियों में से दो आतंकी पाकिस्तान के नागरिक। मुठभेड़ के बाद सुरक्षाबलों ने भारी मात्रा में हथियार और गोला बारूद भी बरामद किये हैं।
कुपवाड़ा में कल मुठभेड़ में लश्कर-ए-तैयबा के 2 पाकिस्तानी आतंकवादी मारे गए थे, आज सुबह एक और पाकिस्तानी आतंकवादी और एक लोकल आतंकी मारा गया है। पुलवामा ज़िले में एक लोकल आतंकादी लश्कर-ए-तैयबा का मारा गया है: विजय कुमार, आईजीपी कश्मीर pic.twitter.com/tmHtWe9r2c
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 20, 2022
बता दें सोमवार सुबह ही पुलवामा में एक और अभियान में पुलिस ने एक आतंकी को मार गिराया। यह अभियान पुलवामा के चटपुरा इलाके में चलाया गया था। सुरक्षाबल अभी भी यहां सर्च अभियान चला रहे हैं, उन्हें आशंका है कि अभी इस इलाके में और भी आतंकी हो सकते हैं। हालांकि मारे गए आतंकी को लेकर अभी बलों ने कोई जानकारी साझा नहीं की है। बता दें कि पिछले 24 घंटे में जम्मू-कश्मीर में 7 आतंकवादी मारे गए हैं। जिनमें से 4 कुपवाड़ा में, 2 कुलगाम में और 1 आतंकी पुलवामा में मारा गया है।