Hindi Newsportal

IPL 2024: CSK की जीत से शुरू हुआ टूर्नामेंट, RCB को 6 विकट से दी मात

0 410

IPL 2024: CSK की जीत से शुरू हुआ टूर्नामेंट, RCB को 6 विकट से दी मात

चेन्नई सुपर किंग्स ने  रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ धमाकेदार जीत के साथ आईपीएल 2024 के ओपनिंग मैच की शुरुआत की है। CSK ने RCB को एमए चिदंबरम स्टेडियम में छह विकटों से करारी शिकस्त दी है।

पहले बैटिंग करते हुए आरसीबी (RCB) ने निर्धारित 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 173 रन बनाए और CSK को 174 रनों का लक्ष्य दिया। जिसे सीएसके ने महज 4 विकेट खोकर 18.4 ओवर में ही हासिल कर लिया। टीम की ओर से रचिन रविंद्र ने सर्वाधिक 37, जबकि शिवम दुबे ने 34 रन की महत्वपूर्ण पारी खेली। वहीं, रविंद्र जडेजा 25 रन बनाकर नाबाद लौटे।

बता दें कि सीएसके की ओर से मुस्ताफिजुर रहमान को चार विकेट झटकने पर ‘मैन ऑफ़ द मैच’ के ख़िताब से नवाजा गया है।

 

आज का मुकाबला बेहद रोमांच भरा होगा दोनों ही टीम अपने आप में परिपक्त हैं। साथ ही दोनों ही टीम मुकाबले की शुरुआत जीत के साथ करना चाहेगी. IPL में दोनों टीमों के बीच अबतक कुल 31 मैच खेले गए हैं जिसमें 20 मैच में सीएसके को जीत मिली है तो वहीं 10 मैच में आरसीबी की टीम मैच जीतने में सफल रही है. इसके अलावा एक मैच में कोई परिणाम नहीं निकला है।

गौरतलब है कि आईपीएल के आगाज से पहले धोनी (MS Dhoni) ने सीएसके की कप्तानी छोड़ दी है. उनकी जगह ऋतुराज गायवाड़ को कप्तान बनाया गया है. अपने नए कप्तान और धोनी के अनुभव के साथ सीएसके आजके मैच में जीत के इरादे के साथ मैदान पर उतरेगी.

सीएसके प्लेइंग XI

रचिन रवींद्र, ऋतुराज गायकवाड़ (कप्तान), अजिंक्य रहाणे, शिवम दुबे, रवींद्र जडेजा, डेरिल मिशेल, महेंद्र सिंह धोनी, मिशेल सैंटनर, शार्दुल ठार्कुर, दीपक चाहर, मुस्ताफिजुर रहमान

आरसीबी प्लेइंग XI

विराट कोहली, फाफ डुप्लेसिस (कप्तान), रजत पाटीदार, ग्लेन मैक्सवेल, सुयश प्रभुदेसाई, दिनेश कार्तिक, कैमरन ग्रीन, महिपाल लोमरोर, रीस टॉप्ली, मोहम्मद सिराज, करन शर्मा