IPL 2022: आईपीएल में आज का मुकाबला पंजाब और गुजरात के बीच खेला जाना है. आईपीएल 2022 लीग का यह 48वां मैच शाम 7:30 बजे से खेला जाएगा.
आईपीएल 2022 के 48वें मुकाबले में आज पंजाब किंग्स और गुजरात टाइटंस आमने सामने होंगी. यह मुकाबला मुंबई में खेला जाएगा.
गुजरात की टीम इस आईपीएम में अपना डेब्यू कर रही है लेकिन खेल देखें तो इस वक्त सबसे ज्यादा मुकाबलों पर गुजरात का कब्जा है. इस साल के आईपीएल में गुजरात ने कुल 9 मैज खेले हैं जिनमे से कुल 8 मुकाबलों में जीत और सिर्फ 1 में उन्हें हार का सामना करना पड़ा है. यदि गुजरात आज का मुकाबला जीत जाती है तो IPL 2022 के इस संसकरण में प्लेऑफ करने वाली पहली टीम बन जाएगी.
पंजाब आज के इस मुकाबले में वापसी करने के लिए मैदान में उतरेगी. गुजरात के साथ पंजाब का यह मुकाबला आसान नहीं होने वाला है. गुजरात का बैटिंग ऑर्डर लय में हैं वहीं पंजाब इस वक्त अपनी लय से जूझ रही है.
गुजरात के इस शानदार प्रदर्शन का कारण विपरीत परिस्थितियों में भी दमदार वापसी करना है. राहुल तेवतिया, डेविड मिलर, राशिद खान (Rashid Khan) हों या कप्तान हार्दिक पंड्या, इन सभी ने अब तक टूर्नामेंट में मैच विजेता प्रदर्शन किया है. यदि कोई एक खिलाड़ी नाकाम हो जाता है तो दूसरा बखूबी जिम्मेदारी निभाता है.”
बीते मुकाबले में जब पंजाब और गुजरात आपस में भिड़े थे तो पंजाब को हार का सामना करना पड़ा था. लेकिन आज उस हार का बदला लेकर टीम को अंक तालिका में बनाए रखने का प्लान कप्तान मयंक के दिमाग में जरूर होगा. बता दें कि पंजाब को 9 मैचों में कुल 5 मुकाबलों में हार का सामना करना पड़ा है. ऐसे में आज के मैच में पंजाब के लिए जीत के मायने अहम हो जाते हैं.