IPL 2022 GT vs Punjab: तेवतिया के तेवर ने पंजाब की आंधी को कमजोर कर दिया. कल आईपीएल का 16वां मैच पंजाब और गुजरात के बीच खेला गया. मैच रोमांच से भरपूर रहा जहां राहुल तेवतिया ने आखरी ओवर की आखरी गेंद पर गुजरात को जीत दिलाई.
16वें मुकाबले में गुजरात ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया, पंजाब ने पहले बल्लेबाजी करते हुए गुजरात को 190 रनों का सम्मानित स्कोर दिया. जिसके बाद गुजरात के सलामी और युवा बल्लेबाज शुबमन गिल ने अपनी फॉर्म को दर्शाते हुए 96 रनों की पारी खेली. लेकिन गिल के आउट होने के बाद गुजरात की पारी लड़खड़ा गई, आखरी ओवर की 2 गेंदों पर गुजरात को जीत के लिए 12 रनों की जरूरत थी, इस रोमांच भरे खेल में राहुल तेवतिया ने सबका दिल जीत लिया. आखरी दो गेंदों पर लगातार दो छक्के लगाकर तेवतिया ने एक बार फिर गुजरात को जीत दिलाई. आपको बतादें कि यह गुजरात की लगातार तीसरी जीत है.
दोनों ही टीमों में बदलाव किए गए थे, गुजरात की टीम में दो खिलाड़ियों ने डेब्यू किया था जबकि पंजाब के लिए जॉनी बेयरस्टो ने डेब्यू किया.