Hindi Newsportal

कौन हैं काश पटेल? जिन्हें ट्रंप ने सौपी बड़ी जिम्मेदारी, बनाया FBI का नया डायरेक्टर

0 18

कौन हैं काश पटेल? जिन्हें ट्रंप ने सौपी बड़ी जिम्मेदारी, बनाया FBI का नया डायरेक्टर

अमेरिका में एक बार फिर भारतीयों का डंका बजा है। डोनाल्ड ट्रंप ने भारतीय मूल के एक व्यक्ति को अपनी सरकार में बड़ी जिम्मेदारी सौंपी है। ट्रंप ने भारतीय मूल के काश पटेल को जांच ब्यूरो (FBI) के डायरेक्ट पद पर नियुक्त किया है। इसी के साथ काश पटेल आगामी प्रशासन में सबसे ऊंची रैंक के भारतीय अमेरिकी बन गए हैं।

ट्रंप ने की तारीफ

ट्रंप ने शनिवार (30 नवंबर 2024) को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्रुथ पर लिखा, “मुझे यह घोषणा करते हुए गर्व हो रहा है कि कश्यप ‘काश’ पटेल फेडरल ब्यूरो ऑफ इन्वेस्टिगेशन (FBI) के अगले निदेशक के रूप में काम करेंगे.”

डोनाल्ड ट्रंप ने आगे लिखा, ‘काश एक शानदार वकील, इन्वेस्टिगेटर और ‘अमेरिका फर्स्ट’ योद्धा हैं जिन्होंने अपना करियर भ्रष्टाचार को उजागर करने, न्याय की रक्षा करने और अमेरिकी लोगों की रक्षा करने में बिताया है.”

काश पटेल ट्रंप के एक वफादार समर्थक माने जाते हैं और उन्होंने उनके पहले कार्यकाल में भी अहम भूमिका निभाई थी। आईएएनएस के अनुसार पटेल ने अमेरिकी सरकार के भीतर “डीप स्टेट” के रूप में वर्णित तंत्र को खत्म करने की सक्रिय रूप से वकालत की है।

कौन है काश पटेल?

बता दें कि 25 फरवरी, 1980 को न्यूयॉर्क के गार्डन सिटी में गुजराती भारतीय माता-पिता के घर जन्मे काश पटेल ने रिचमंड विश्वविद्यालय से स्नातक की डिग्री प्राप्त की है। बाद में पेस यूनिवर्सिटी स्कूल ऑफ लॉ से ज्यूरिस डॉक्टर की डिग्री प्राप्त की है। 44 वर्षीय काश पटेल ने 2017 में तत्कालीन ट्रंप प्रशासन के अंतिम कुछ हफ्तों में अमेरिका के कार्यवाहक रक्षा मंत्री के ‘चीफ ऑफ स्टाफ’ के रूप में काम किया था। न्यूयॉर्क में जन्मे पटेल का नाता गुजरात से है। हालांकि, उनकी मां पूर्वी अफ्रीका में तंजानिया से और पिता युगांडा से हैं। वे 1970 में कनाडा से अमेरिका आ गए थे। पटेल ने पूर्व में पीटीआई को दिए एक इंटरव्यू में कहा था, ‘हम गुजराती हैं।’

गौरतलब है कि काश पटेल बाइडेन सरकार में खुफिया एजेंसी एफबीआई के मुखर आलोचक रहे हैं। उन्होंने एजेंसी से खुफिया जानकारी जुटाने की भूमिका समाप्त करने तथा उन कर्मचारियों को हटाने की मांग की है, जो ट्रंप के एजेंडे का समर्थन करने से इनकार करते हैं।

 

You might also like

Leave A Reply

Your email address will not be published.