दिल्ली में नहीं कम हो रहा है प्रदूषण, बहुत खराब श्रेणी में AQI
दिल्ली में लोगों को प्रदूषण से अभी भी छुटकारा नही मिला है। जहां एक तरफ दिल्लीवासी ठण्ड की मार झेल रहे हैं तो वहीं दूसरी तरफ उनकी सांसों में प्रदूषण का पहरा है। दिल्ली में वायु गुणवत्ता ‘बहुत खराब’ श्रेणी में बनी हुई है। 1 दिसंबर को सुबह के समय सबसे ज्यादा एक्यूआई रोहिणी में 340 दर्ज किया गया। भलस्वा लैंडफिल में 336, द्वारका में 334 और अलीपुर में 332 एक्यूआई दर्ज किया गया। जबकि नजफगढ़ में सबसे कम 292 दर्ज किया गया।
#WATCH दिल्ली: केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) के अनुसार, राष्ट्रीय राजधानी में वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) ‘बहुत खराब’ श्रेणी में बना हुआ है और भीकाजी कामा प्लेस के आसपास के क्षेत्र में धुंध की एक परत छाई हुई है। pic.twitter.com/L5LdUDu0Lp
— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 1, 2024
केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के अनुसार दिल्ली का 24 घंटे का औसत एक्यूआई शनिवार शाम चार बजे 346 दर्ज किया गया, जो शुक्रवार को दर्ज 331 से अधिक है. दिल्ली के 38 निगरानी स्टेशनों में से केवल शादीपुर में ही वायु गुणवत्ता सूचकांक ‘गंभीर’ श्रेणी में दर्ज किया गया। सीपीसीबी द्वारा प्रकाशित राष्ट्रीय एक्यूआई का प्रति घंटा अपडेट देने वाले समीर ऐप के अनुसार 34 स्टेशनों पर एक्यूआई ‘बहुत खराब’ श्रेणी में दर्ज किया गया।
बता दें कि 0-5 के बीच का AQO अच्छा होता है. वहीं 51-100 संतोषजनक AQI होता है. इसके अलावा 101-200 के बीच का AQI मध्यम और 201-300 के बीच का AQI खराब होता है। 301-400 के बीच का AQI बेहद खराब होता है। वहीं 401-500 के बीच का AQI बेहद गंभीर होता है। प्रदूषण से खुद को बचाने के लिए मास्क पहनकर ही बाहर निकलें. वहीं घर का हेल्दी खाना खाएं।