फैक्ट चेक: संभल की शाही जामा मस्जिद के अजान का यह वीडियो है एडिटेड, पढ़ें पूरा सच
सोशल मीडिया पर एक मस्जिद में हो रही नमाज के दौरान का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। यह वीडियो मस्जिद के ड्रोन शॉट का है, जहॉँ मस्जिद से अजान की आवाज कुछ इस तरह आ रही है जैसे कोई दर्द में हो। इसी वीडियो को सोशल मीडिया पर शेयर कर दावा किया जा रहा है कि यह संभल की जामा मस्जिद की अजान है जो दर्द में पढ़ी जा रही है।
फेसबुक पर वायरल वीडियो शेयर कर हिंदी भाषा के कैप्शन में लिखा गया है कि “संभल की जामा मस्जिद, कितना दर्द है इस आवाज में”
फेसबुक के वायरल पोस्ट का लिंक यहाँ देखें।
फैक्ट चेक:
न्यूज़मोबाइल की पड़ताल में हमने जाना कि वायरल वीडियो से छेड़छाड़ की गयी है।
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो की सच्चाई जानने के लिए हमने पड़ताल की। सबसे पहले हमने यह जानने का प्रयास किया कि यह वायरल वीडियो कौन सी मस्जिद का है। इसके लिए हमने सबसे पहले वीडियो को कुछ कीफ्रेम्स में तोड़ा और फिर गूगल लेंस के माध्यम से खोजना शुरू किया।
खोज के दौरान हमें सबसे ANI की वेबसाइट पर नवंबर 25, 2024 को छपे एक लेख में वायरल वीडियो वाले मस्जिद की एक तस्वीर मिली। प्राप्त लेख में वायरल वीडियो वाले मस्जिद की तस्वीर को संभल के शाही जामा मस्जिद का बताया गया है।
उपरोक्त प्राप्त लेख से हमने जाना कि वायरल वीडियो में दिख रही मस्जिद संभल की है। इसलिए अब हमने यह जानने के लिए खोजना शुरू किया कि क्या वाकई संभल की मस्जिद में दर्द में पढ़ी गयी अजान? इसके लिए हमने एक बार फिर वायरल वीडियो को कुछ कीफ्रेम्स में तोड़ा और फिर गूगल पर रिवर्स इमेज टूल के माध्यम से खोजना शुरू किया।
खोज के दौरान हमें संभल की जामा मस्जिद का वायरल वीडियो Punjab Kesari Himachal Pradesh के यूट्यूब चैनल पर मिला जिसे नवंबर 25, 2024। बता दें कि प्राप्त इस वीडियो में कोई अज़ान की आवाज़ नहीं है। यहाँ वीडियो के साथ जानकारी दी गई है कि ड्रोन वीडियो संभल का है, जहां शाही जामा मस्जिद का सर्वेक्षण करने पहुंची एक सर्वेक्षण टीम पर पथराव की घटना हुई थी।
इसके साथ ही खोज के दौरान हमें वायरल वीडियो की दर्द वाली अज़ान की आवाज़ Islamic inside यूट्यूब चैनल पर भी मिली। जिसे करीब 6 महीने पहले अपलोड किया गया था। बता दें कि वीडियो को फिलिस्तीन के ग़ाज़ा का बताकर शेयर किया गया है।
पड़ताल के दौरान मिले तथ्यों से हमने जाना कि वायरल वीडियो असली वीडियो नहीं बल्कि एडिटेड है। बता दें कि वायरल वीडियो बिना किसी आवाज के शूट किया गया है।