Hindi Newsportal

‘INDIA’ गठबंधन में रार, सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने दिया यह बड़ा बयान, कहा – ‘हमें बुलाया ही क्यों था जब गठबंधन नहीं करना था..’

0 1,163

‘INDIA’ गठबंधन में रार, सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने दिया यह बड़ा बयान, कहा – ‘हमें बुलाया ही क्यों था जब गठबंधन नहीं करना था..’

समाजवादी पार्टी मुखिया व उत्तर प्रदेश के पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने शनिवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में गठबंधन को लेकर एक बड़ा बयान दे दिया है। अखिलेश यादव ने कहा कि ‘हमें बुलाया ही क्यों था जब गठबंधन नहीं करना था… हमें बता देते कि प्रदेश स्तर पर नहीं लोकसभा चुनाव के समय गठबंधन होगा… मुझे कांग्रेस के लोग बोल दें कि सपा के साथ उन्हें गठबंधन नहीं करना है, हमसे साजिश और षड्यंत्र न करें’।

दरअसल, लोकसभा 2024 के चुनाव से पहले देश के चार राज्यों में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। ऐसे में मध्यप्रदेश के विधानसभा चुनाव में INDIA गठबंधन का हिस्सा रही समाजवादी पार्टी और कांग्रेस में टिकट वितरण को लेकर तल्खी चल रही।

मध्य प्रदेश के विधानसभा चुनावों में टिकट वितरण में समाजवादी पार्टी की भूमिका को लेकर अखिलेश यादव ने गुरुवार को कांग्रेस पर धोखा देने का आरोप लगाया। इसी के साथ अखिलेश ने सीटों के बंटवारे में कमलनाथ से लेकर दिग्विजय सिंह तक की भूमिका पर सवाल उठाए थे। इसी पर शुक्रवार को जब कमलनाथ से सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा, ‘छोड़िए अखिलेश-वखिलेश को, हम एमपी में सरकार बना रहे हैं।’ वहीं, अखिलेश ने शाहजहांपुर में कहा कि कांग्रेस नेताओं को टिप्पणी करने से पहले सोचना चाहिए।

इसी मामले को लेकर माध्यम प्रदेश के सीएम और शिवराज सिंह चौहान ने भी बयान दिया है।  CM शिवराज सिंह चौहान ने कहा, “..ऐसा लगता है कि मल्लिकार्जुन खरगे ने राज्य में टिकट बांटने की फ्रेंचाइजी कमलनाथ को दी है, और वे फ्रेंचाइजी लेकर किसी की नहीं सुन रहे हैं… अब वे INDIA गठबंधन, मल्लिकार्जुन खरगे, सोनिया गांधी, राहुल गांधी और प्रियंका गांधी में से किसी की नहीं सुन रहे और अपनों को स्थापित करने में लगे हैं।”