Hindi Newsportal

IND vs PAK: वर्ल्ड कप 2023 का हाई वोल्टेज मुकाबला शुरू, सिराज ने दिलाया भारत को पहला विकेट

0 605

IND vs PAK: वर्ल्ड कप 2023 के इस टूर्नामेंट का सबसे हाई वोल्टेज मुकाबला आज यानि 14 अक्टूबर, शनिवार को भारत और पाकिस्तान के बीच खेला जा रहा हैं जहां टीम इंडिया ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया. यह 8वीं बार है जब भारत और पाकिस्तान वर्ल्ड कप में एक दूसरे के सामने मैदान में उतरेंगी. इससे पहले 7 बार भारत ने पाकिस्तान को शिकस्त दी है.

 

भारत और पाकिस्तान के बीच यह मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा. यह मुकाबला दोपहर 2 बजे से खेला जाएगा. दोनों ही टीमों का इस विश्व कप का सफर अबतक अच्छा रहा है. बता दें भारत और पाकिस्तान दोनों ने अपने पहले दोनों मैच जीते हैं. आज का यह मुकाबला दोनों टीमों का इस वर्ल्ड कप में तीसरा मुकाबला है.

 

वहीं आज भारत-पाकिस्तान मैच शुरू होने से पहले नरेंद्र मोदी स्टेडियम में बॉलीवुड के कुछ बड़े नाम परफॉर्म करते नजर आएंगे. शंकर महादेवन, अरिजीत सिंह और नेहा कक्कड़ गाना गाएंगी. मैच के दौरान अमिताभ बच्चन और रजनीकांत भी मौजूद रह सकते हैं.

 

Click here for Latest Fact Checked News On NewsMobile WhatsApp Channel

For viral videos and Latest trends subscribe to NewsMobile YouTube Channel and Follow us on Instagram