Hindi Newsportal

IND vs BAN: बांग्लादेश के सामने 513 रनों का लक्ष्य, भारत का मैच में दबदबा

Photo: @BCCI

0 169

IND vs BAN: भारत और बांग्लादेश के बीच जारी पहले टेस्ट मैच के तीसरे दिन भारत ने पारी की घोषणा करते हुए बांग्लादेश को दूसरी पारी में 513 रनों का लक्ष्य दिया है. दूसरी पारी में शुभमन गिल और पुजारा ने टीम के लिए शतकीय पारी खेली.

 

पहली पारी में बांग्लादेश को 150 के स्कोर पर ऑलआउट कर भारत ने दूसरी पारी में बांग्लादेश को 513 रनों का लक्ष्य दिया है. मुकाबला अब भी जारी है. टीम इंडिया की ओर से दूसरी पारी में गिल ने 110 रन वहीं पुजारा ने नाबाद 102 रन बनाए इसी के साथ इंडिया का स्कोर 258/2 रहा.

 

लंच ब्रेक के बाद भारत ने के एल राहुल के रूप में अपना पहला विकेट गंवाया था. राहुल 23 रन बनाकर खलीद अहमद का शिकार हुए. वहीं शुभमन गिल और पुजारा ने शतकीय पारी खेली 5वां अर्धशतक जड़ दिया है.

 

वहीं खेल के तीसरे दिन पहले सेशन में कुलदीप यादव ने अपना पंजा खोला और अपने खाते में 5 विकेट अर्जित किए. इससे पहले बांग्लादेश ने दूसरे दिन का खेल समाप्त होने तक 8 विकेट पर 133 रन बनाए थे.

 

टीम इस प्रकार हैं

बांग्लादेश (प्लेइंग इलेवन): जाकिर हसन, नजमुल हुसैन शंटो, लिटन दास, शाकिब अल हसन (c), मुश्फिकुर रहीम, यासिर अली, नुरुल हसन (w), मेहदी हसन मिराज, तैजुल इस्लाम, खालिद अहमद, एबादत हुसैन

भारत (प्लेइंग इलेवन): शुभमन गिल, केएल राहुल (कप्तान), चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (Wk), एक्सर पटेल, रविचंद्रन अश्विन, कुलदीप यादव, उमेश यादव, मोहम्मद सिराज